Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए गाने ‘लागेलु जहर’ के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही हैं. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में मनीषा यादव और अवनीश आर्य की जबरदस्त ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में आइए इसकी खासियत बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
तारीफों से सजी है गाने की कहानी
‘लागेलु जहर’ की कहानी पूरी तरह से अवनीश आर्य के मनीषा यादव की खूबसूरती और अदाओं की तारीफ के इर्द-गिर्द घूमती है. गाने में अवनीश, मनीषा की मासूमियत, स्टाइल और एक्सप्रेशंस की तारीफ करते नजर आते हैं. वहीं मनीषा की अदाएं और ग्लैमरस अंदाज स्क्रीन पर जादू बिखेरते हैं.
शिल्पी राज की दमदार आवाज गाने में जान डाल देती है और हर लाइन को और ज्यादा असरदार बना देती है.
मनीषा यादव का ग्लैमरस अंदाज बना हाइलाइट
गाने में मनीषा यादव का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है. उनके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स गाने को विजुअली बेहद मजबूत बनाते हैं. वहीं, अवनीश आर्य का रोमांटिक अंदाज और नेचुरल परफॉर्मेंस गाने की कहानी को और भी दिलचस्प बनाता है.
‘लागेलु जहर’ का म्यूजिक, लिरिक्स और कलरफुल वीडियो इसे बार-बार देखने लायक बनाते हैं. यही वजह है कि यह गाना रिलीज के साथ ही भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच ट्रेंड करने लगा है.
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
गाने के रिलीज होते ही फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई शिल्पी राज की आवाज की तारीफ कर रहा है तो कोई मनीषा-अवनीश की केमिस्ट्री को “ऑन फायर” बता रहा है. कई यूजर्स ने इसे रोमांटिक प्लेलिस्ट का परफेक्ट सॉन्ग भी कहा है.
गाने की पूरी टीम
- फिल्माया:- मनीषा यादव एवं अवनीश आर्य
- गायक :- शिल्पी राज
- गीत:- निक्की निहाल
- संगीत :- प्रियांशु सिंह
- वीडियो:-अनूप गुप्ता
- संपादक:-दिनेश दिलावर
- डीओपी:-गौरव राय

