Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए गाने ‘केशिया झार द ना हो’ के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं. यह गाना रविवार सुबह Araddhya Music Zone के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो गया.
गाने में धर्मवीर सिंह और अंजलि पांडे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, क्यूट एक्सप्रेशंस और मजेदार डांस मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. शिल्पी राज की सादगी भरी लेकिन दमदार आवाज ने इस रोमांटिक ट्रैक को और भी खास बना दिया है. वहीं, धर्मवीर सिंह की आवाज गाने में अलग ही जान डाल रही है. ऐसे में आइए अब इसकी खासियत बताते हैं.
‘केशिया झार द ना हो’ की खास बात
गाने की कहानी एक प्यारे पति-पत्नी के नोकझोंक भरे पल को दिखाती है. धर्मवीर सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी अंजलि पांडे से पूछते हैं कि वह कब से शीशे के सामने बैठी हैं और मेकअप कब पूरा होगा. इसके जवाब में शिल्पी राज की आवाज में अंजलि उनसे अपने बाल यानी ‘केश’ बनाने की फरमाइश करती नजर आती हैं. रोमांस, हल्की-फुल्की मस्ती और शानदार म्यूजिक इस गाने की सबसे बड़ी ताकत है.
फैंस के रिएक्शन
गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “गरदा उड़ा दिए भाई, वीडियो मस्त है”. वहीं दूसरे ने लिखा, “बहुत बढ़िया गाना”. कई फैंस दिल और फायर इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गाने की टीम
- गायक:- धर्मवीर सिंह और शिल्पी राज
- संगीत :- शंकर सिंह
- गीतकार:- नितेश ठाकुर
- स्टारिंग: अंजलि पांडे
- वीडियो:- पैराडाइज प्रोडक्शन
- निर्देशक:-संदीप राज
- निर्माता:- आराध्या म्यूजिक जोन
- लेबल/कंपनी:- आराध्या म्यूजिक जोन
- डिजिटल हेड – जीएमजे
- डिजिटल पार्टनर:- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन
पिछला गाना भी रहा हिट
इससे पहले शिल्पी राज का गाना ‘बलम अंग्रेजी बोले’ रिलीज हुआ था, जिसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. उस गाने में विशाल गुप्ता और क्वीन खुशी की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

