Radha Ashtami Bhojpuri Song: कल यानी 31 अगस्त 2025 को भक्ति और श्रद्धा का महापर्व राधा अष्टमी मनाया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी के बाद भक्त जिस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वह है राधा अष्टमी. इस दिन राधा-कृष्ण के मंदिरों में विशेष सजावट होती है, भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है और भक्त पूरे मन से राधारानी की पूजा करते हैं. जैसे ही राधा अष्टमी नजदीक आती है, सोशल मीडिया पर भजन और गानों की धूम मचने लगती है. इस साल भोजपुरी इंडस्ट्री का एक पुराना लेकिन लोकप्रिय गाना फिर से चर्चा में है.
पवन सिंह का गाना बना ट्रेंड
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाया हुआ गाना “तूही तो मेरी जान है राधा” इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को भक्ति संगीत प्रेमियों के साथ-साथ भोजपुरी दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे है. साथ ही इस गाने को अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने की सबसे बड़ी खूबी इसकी थीम है, जिसमें राधा-कृष्ण के प्रेम को बेहद सुंदर अंदाज में दिखाया गया है. गाने में श्रीकृष्ण और राधा की मीठी नोक-झोंक को पेश किया गया है.
क्यों खास है राधा अष्टमी?
गाने में कृष्ण राधा से अपनी प्रिय मुरली मांगते हैं और बदले में उन्हें माखन, खोया, मिसरी और मेवा जैसी चीजें देने का वादा करते हैं. गीत की धुन और बोल दोनों ही दिल को छू लेने वाले हैं. बता दें, राधा अष्टमी का दिन राधारानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भक्त इस दिन राधा-कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. मंदिरों में आकर्षक सजावट होती है और भक्तजन भजन-कीर्तन में डूब जाते हैं. माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से मन की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहता है.

