Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए इस बार छठ पूजा का मौका और भी खास होने वाला है. हाल ही में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली नई फिल्म ‘श्री 420’ का पहला पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें खेसारी के साथ एक्ट्रेस मधु शर्मा और श्वेता महारा भी नजर आएंगी. यह फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर होने वाली है, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी. फैंस यह जानने के लिए बहुत एक्साइटेड है कि यह फिल्म रिलीज कब होगी? इसी बीच खेसारी ने इसके रिलीज से भी पर्दा उठा दिया है.
कब रिलीज होफी फिल्म?
खेसारी लाल यादव ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपके नजदीकी सिनेमाघरों में छठ के मौके पर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, श्वेता महारा और मधु शर्मा की नई फिल्म ‘श्री 420’ रिलीज होने वाली है.” खेसारी के इस पोस्ट के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. यह फिल्म त्योहार के मौके पर परिवार के साथ देखने के लिए एकदम परफेक्ट होने वाली है. कमान प्रवीण कुमार गुदुरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को मधु शर्मा और समीर अफताब ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्माण मैड मूवीज बैनर तले किया गया है.
दर्शकों की उम्मीदें
खेसारी लाल यादव लगातार अपने गानों और फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही उनका नया गाना ‘जान बाड़ा बबुआ’ रिलीज हुआ था, जिसे खेसारी और आर्यन बाबू ने गाया है. इससे पहले खेसारी की फिल्म ‘गॉडफादर’ मई में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक्शन और शानदार डायलॉग्स से भरपूर थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब खेसारी की आने वाली फिल्म ‘श्री 420’ फैंस के लिए एक तोहफा साबित हो सकती है. दर्शकों को यह उम्मीद है कि परिवार के साथ मनोरंजन का डोज देने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होगी.

