21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Movie: कॉमेडी का सुपर डोज लेकर आ रहे खेसारी लाल यादव, छठ पूजा पर फिल्म ‘श्री 420’ से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे बवाल

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी नई फिल्म ‘श्री 420’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है. साथ ही फिल्म की रिलीज से भी पर्दा उठ गया है, जिसके बाद फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है.

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए इस बार छठ पूजा का मौका और भी खास होने वाला है. हाल ही में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली नई फिल्म ‘श्री 420’ का पहला पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें खेसारी के साथ एक्ट्रेस मधु शर्मा और श्वेता महारा भी नजर आएंगी. यह फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर होने वाली है, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी. फैंस यह जानने के लिए बहुत एक्साइटेड है कि यह फिल्म रिलीज कब होगी? इसी बीच खेसारी ने इसके रिलीज से भी पर्दा उठा दिया है. 

कब रिलीज होफी फिल्म? 

खेसारी लाल यादव ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपके नजदीकी सिनेमाघरों में छठ के मौके पर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, श्वेता महारा और मधु शर्मा की नई फिल्म ‘श्री 420’ रिलीज होने वाली है.” खेसारी के इस पोस्ट के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. यह फिल्म त्योहार के मौके पर परिवार के साथ देखने के लिए एकदम परफेक्ट होने वाली है. कमान प्रवीण कुमार गुदुरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को मधु शर्मा और समीर अफताब ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्माण मैड मूवीज बैनर तले किया गया है.

दर्शकों की उम्मीदें 

खेसारी लाल यादव लगातार अपने गानों और फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही उनका नया गाना ‘जान बाड़ा बबुआ’ रिलीज हुआ था, जिसे खेसारी और आर्यन बाबू ने गाया है. इससे पहले खेसारी की फिल्म ‘गॉडफादर’ मई में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक्शन और शानदार डायलॉग्स से भरपूर थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब खेसारी की आने वाली फिल्म ‘श्री 420’ फैंस के लिए एक तोहफा साबित हो सकती है. दर्शकों को यह उम्मीद है कि परिवार के साथ मनोरंजन का डोज देने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होगी. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, ‘प्यार बा प्यार बा’ गाने में श्वेता महारा संग किया धमाकेदार डांस

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Songs: बर्थडे से पहले अक्षरा सिंह के नए गाने का पोस्टर बना सोशल मीडिया सेंसेशन, रिलीज से पहले ही करने लगा ट्रेंड

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel