Poonam Dubey Video: भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स (Bhojpuri Stars) के सिर पर वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का बुखार चढ़ चुका है. इसमें नया नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन पूनम दुबे (Punam Dubey) का जुड़ा है. इंस्टाग्राम पर नए वीडियो में पूनम दुबे का वेलेंटाइन फीवर दिखाई दे रहा है. उनके वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. पूनम दुबे के अंदाज को भी पसंद किया जा रहा है.
‘तू मेरा जानू है, तू मेरा दिलबर है’ पर वीडियो
एक्ट्रेस पूनम दुबे ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग ‘तू मेरा जानू है, तू मेरा दिलबर है’ सुनाई दे रहा है. सॉन्ग पर पूनम दुबे चलती हुई किसी को फ्लाइंग किस देती दिख रही हैं. उनके वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- ओ मनचली, कहां चली? दूसरे यूजर ने कमेंट किया- हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे? अधिकांश इंस्टाग्राम यूजर्स भोजपुरी ब्यूटी क्वीन पूनम दुबे के दिलकश अंदाज की तारीफ करते दिखे.
सोशल मीडिया की सनसनी एक्ट्रेस पूनम दुबे
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पूनम दुबे के कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने की बात सामने आई है. जल्द ही उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जाएगा. पूनम के करियर की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार्स रवि किशन, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडेय के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर किया है. पूनम दुबे के फैंस की संख्या लाखों में हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के लाखों फॉलोवर्स भी हैं. उनकी हर वीडियो और तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है.