Pawan Singh Zareen Khan Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई भोजपुरी गाना नहीं, बल्कि हिंदी म्यूजिक वीडियो है. पवन सिंह का नया रोमांटिक हिंदी गाना ‘प्यार में हैं हम’ रिलीज हो चुका है और इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान नजर आ रही हैं. हाल ही में पवन सिंह ने फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया था, जिसे देखने के बाद दर्शकों के बीच बहुत उत्साह देखा जा रहा था. अब जैसे ही यह गाना यूट्यूब पर आया, फैंस के बीच वायरल हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा है.
बारिश में रोमांटिक हुए पवन-जरीन
इस गाने में पवन सिंह और जरीन खान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद शानदार नजर आ रही है. दोनों कलाकारों पर फिल्माया गया यह रोमांटिक ट्रैक बारिश के बैकग्राउंड में शूट किया गया है, जिसने गाने का रोमांस और भी बढ़ा दिया. जरीन खान और पवन सिंह की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. गाने में पवन सिंह का यह अंदाज पहले से बिल्कुल अलग है और उनकी जरीन खान के साथ बॉन्डिंग स्क्रीन पर ताजगी लेकर आई है. टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को भूषण कुमार ने प्रोड्यूसर किया हैं.
फैंस ने लुटाया प्यार
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इसके पोस्टर और टीजर शेयर कर दर्शकों में उत्सुकता जगा दी थी. अब जब पूरा गाना रिलीज हो चुका है तो कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार तारीफों की बौछार कर रहे हैं. भले ही पवन सिंह ने इससे पहले भी बॉलीवुड की कुछ अदाकाराओं के साथ काम किया है, लेकिन यह पहला मौका है जब वह जरीन खान के साथ किसी गाने में नजर आए हैं. इस गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है और उनके साथ इसमें पायल देव भी गा रही हैं.
जरीन खान का करियर
बता दें, पायल देव और पवन सिंह की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है. ‘बारिश बन जाना’ और ‘करेंट’ जैसे गानों ने यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों व्यूज बटोरे थे. पायल देव कहती हैं कि पवन सिंह के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है और वह उन्हें अपना भाई मानती हैं. अगर बात करें जरीन खान की, तो उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ (2010) से किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. इसके बाद उन्हें ‘हेट स्टोरी 3’ जैसी फिल्मों में देखा गया.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंडस्ट्री में कौन ले सकता है आम्रपाली दुबे की चमक? एक्ट्रेस का जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान

