Pawan Singh Devi Geet: नवरात्रि का त्योहार हो और पवन सिंह के गाने न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता है. भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह हर त्योहार में कुछ नया और खास लेकर आते है और फैंस को तोहफा देते रहते है. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अपना नया देवी गीत ‘चुनरिया लहरे माई के’ रिलीज किया था, जो अब तक 30 लाख से ज्यादइ व्यूज बटोर चुका है. इस गीत को फैंस ने बहुत पसंद किया है. हालांकि उनका एक पुराना देवी गीत भी इस नवरात्रि में खूब वायरल हो रहा है, जिसका नाम है ‘नाच धनी धीरे धीरे’.
गाने को मिले 23 मिलियन व्यूज
पवन सिंह का यह देवी गीत साल 2022 को उनके यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिशियल पर रिलीज किया गया था. खबर लिखे जाने तक इसे लगभग 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है, जिससे इस गीत की लोकप्रियता साफ झलक रही है. इस गाने को पवन सिंह और सोना सिंह ने अपनी आवाज में गाया था और वीडियो में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस डिंपल सिंह नजर आई थी. गाने के बोल मांजी मीत ने लिखा था और इसका शानदार म्यूजिक छोटू रावत ने तैयार किया था, जो फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है.
पति पत्नी की नोकझोंक
बता दें, गाने में पवन सिंह नवरात्रि के समय अपनी पत्नी के साथ दुर्गा माता के दर्शन करने जाते है. डिंपल सिंह लाल साड़ी में बहुत खुबसूरत लगती है और पवन सिंह भी धोती और लाल कुर्ते में बहुत हैंडसम लगते है. पंडाल में जाते ही डिंपल सिंह थिरकने लगती है, जिसे देखकर पवन सिंह भी उनके साथ नाचने लगते है. गाने में दोनों के एक्सप्रेशन और उनकी नोक झोंक बहुत ही मजेदार लगते है. पवन सिंह की आवाज इस गाने को और भी खास बना रही है. अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना है, तो जल्द सुन लें.

