Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि के आते ही हर जगह देवी गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. घर हो, मंदिर हो या पंडाल हो, सभी देवी भक्ति में डूबे नजर आ रहे है. हिन्दी के साथ-साथ भोजपुरी के कई नवरात्रि गीत इस त्योहार में वायरल हो रहे है. सोशल मीडिया पर भी लोग खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, मनोज तिवारी, अरविंद अकेला कल्लू जैसे कलाकारों के देवी गीतों को लगाना पसंद करते है. इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक पुराना देवी गीत फिर से छा रहा है, जिसे अब तक 16 करोड़ से भी ज्याद व्यूज मिल चुके है.
160 मिलियन व्यूज पार
करीब 6 साल पहले खेसारी लाल यादव ने जी म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपना देवी गीत ‘दुअरा जगराता होई’ रिलीज किया था. यह गाना उस वक्त से लेकर अब तक सोशल मीडिया और फैंस के दिलों में बस गया है और हर नवरात्रि के शुभ अवसर पर दर्शकों के बीच वायरल हो रहा है. इस गीत को अब तक 16 करोड़ यानी 160 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. साथ ही इसे 5.7 लाख से ज्यादा लाइक मिले है.
भक्त हुए भक्ति में लीन
इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया है और इसके बोल प्यारे लाल ‘कवि जी’ और आजाद सिंह ने लिखे है. इस गाने को सुन सभी भक्त माता रानी के भक्ति में लीन हो जाते है और झूमने लगते है. यह पर्व आस्था और मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का त्योहार है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से हुई है, जो 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ खत्म होगी.

