Pawan Singh Chhath Geet: छठ पूजा का पर्व आते ही भक्तों के बीच भक्ति गीतों की गूंज शुरू हो जाती है. आज यानी 25 अक्टूबर को नहाए खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत भी हो गई है. इस मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने फैंस के लिए एक नया छठ स्पेशल गीत ‘कवना कलमवां से लिखल करमवां’ रिलीज किया है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं और इसमें लोक आस्था की झलक साफ दिखाई देती है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और यूट्यूब पर इसे तेजी से व्यूज मिल रहे हैं.
3 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
नहाए खाय के दिन आज पवन सिंह का नया गीत 6 घंटे पहले मां अम्मा फिल्म्स भक्ति यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ गाया है, जो फैंस के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखे है और इसका मधुर संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भक्तों की श्रद्धा है, जिसे पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है.
पवन सिंह का पिछला गाना
इसके अलावा हाल ही में पवन सिंह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ गीत अपलोड किया था. इस गीत को खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह भोजपुरी के टॉप सुपरस्टार्स में एक है, उनके हर गाने रिलीज होते ही फैंस के दिलों में जगह बना लेते है. छठ के मौके पर उनका नया और पुराना गीत खूब वायरल हो रहा है. अगर आप भी अपने पर्व को खास बनाने के लिए नए गीत को ढूंढ रहे है, तो ये आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

