Mani Meraj New Bhojpuri Song: यूट्यूबर और कॉमेडियन मनी मेराज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई विवादित बयान नहीं, बल्कि उनका नया भोजपुरी गाना है. आज सुबह 9 जनवरी 2026 को अकाय म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मनी मेराज और एक्ट्रेस वन्नू दी ग्रेट का नया गाना “काढ़ता करेजवा हमार जान हो” रिलीज हुआ है.
स्टारडम कम लेकिन सपोर्ट फुल ऑन
खबर लिखे जाने तक गाने को रिलीज हुए करीब 5 घंटे हो चुके हैं और वीडियो पर लगभग 50 हजार व्यूज ही आए थे. व्यूज देखकर इंडस्ट्री में यह चर्चा शुरू हो गई है कि जेल जाने के बाद मनी मेराज के स्टारडम पर असर पड़ा है. बता दें कि मनी मेराज इस वक्त जेल में हैं. उन पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड वन्नू दी ग्रेट ने धोखाधड़ी और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे हालात में गाने का रिलीज होना लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा. हालांकि, व्यूज भले ही उम्मीद से कम हों, लेकिन कमेंट सेक्शन कुछ और ही कहानी बता रहा है. वहां मनी मेराज के फैंस उनका खुलकर सपोर्ट करते दिख रहे हैं और गाने की तारीफ कर रहे हैं.
चांद जी और शिल्पी राज ने दी आवाज
अगर गाने की बात करें तो “काढ़ता करेजवा हमार जान हो” एक रोमांटिक भोजपुरी ट्रैक है, जिसे चांद जी और शिल्पी राज ने आवाज दी है. गाने में भोजपुरी फोक का तड़का और मॉडर्न म्यूजिक का अच्छा मेल देखने को मिलता है. वीडियो में मनी मेराज और वन्नू दी ग्रेट की केमिस्ट्री भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. मनी मेराज भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते चेहरे माने जाते हैं. इससे पहले उनके कई गाने अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं वन्नू दी ग्रेट के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट साबित हुई है.
यह भी पढे़ं: Pawan Singh Birthday पार्टी में ‘धक्कियाए’ गए विशाल सिंह ने तोड़ी चुप्पी, पावर स्टार के बारे में कह दी बड़ी बात

