Pawan Singh Birthday: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का 40वां जन्मदिन इस बार खूब चर्चा में रहा. 5 जनवरी को लखनऊ में हुई उनकी बर्थडे पार्टी काफी भव्य थी, जहां फिल्मी दुनिया के कई बड़े चेहरे और कुछ राजनेता भी मौजूद थे. लेकिन जश्न का माहौल उस वक्त अचानक गरमा गया, जब पार्टी के दौरान एक विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा गया कि पवन सिंह के करीबी दोस्त विशाल सिंह स्टेज पर खड़े थे. तभी अचानक एक बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का दे दिया. धक्का इतना तेज था कि विशाल सिंह सीधे स्टेज से नीचे गिर पड़े. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव में जुट गए, लेकिन विशाल सिंह भी चुप नहीं बैठे. वे दोबारा स्टेज पर पहुंचे और बॉडीगार्ड से उनकी तीखी बहस हो गई. वीडियो में दोनों के बीच धक्का-मुक्की और कहासुनी साफ दिखाई दे रही है.
पवन सिंह का छोटा भाई मानते हैं फैंस
इंडस्ट्री में विशाल सिंह को पवन सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. कई लोग उन्हें पवन सिंह का छोटा भाई तक कहते हैं. ऐसे में जन्मदिन की पार्टी में हुई इस घटना ने फैंस को भी हैरान कर दिया. उस वक्त पवन सिंह या विशाल सिंह की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था, जिससे तरह-तरह की बातें होने लगीं.
पहचानता नहीं था गार्ड, नया अपॉइंट हुआ
अब इस पूरे मामले पर खुद विशाल सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि फैंस को खुश होना चाहिए कि पवन भईया की सिक्योरिटी इतनी मजबूत है कि कोई भी उनके करीब आसानी से नहीं पहुंच सकता. विशाल के मुताबिक, जिसने उन्हें धक्का दिया था, वह बॉडीगार्ड नया था और हाल ही में अपॉइंट हुआ है. वह उन्हें पहचानता नहीं था, इसी वजह से ये सब हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि बाकी सिक्योरिटी के लोग उन्हें अच्छे से जानते हैं.
खेसारी लाल यादव पर भी जमकर निशाना साधा
साथ ही विशाल सिंह ने माना कि उस वक्त उनका रिएक्शन भी सही नहीं था, लेकिन बात आत्मसम्मान की थी. वीडियो में उन्होंने खेसारी लाल यादव और उनके फैंस पर भी जमकर निशाना साधा. साफ तौर पर सुना जा सकता है कि विशाल सिंह ने खेसारी लाल यादव का नाम लेते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. अब इस बयान के बाद मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है.
यह भी पढ़ें: “पवन सिंह दारू पी रहे हैं क्योंकि यह मर्दों…”, इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुल्लम-खुल्ला कर दिया ऐलान

