Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिर एक बार अपने नए गाने के साथ फैंस के बीच आ गए है. हाल ही में उनका नया गाना ‘रंगबाज’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर 2 घंटे पहले रिलीज इस गाने को 1.8 लाख से ज्याद बार सुना जा चुका है. गाने में खेसारी का डैशिंग लुक और एक्ट्रेस प्रियंका राय की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी इस गाने को शानदार बना रही है.
गाने की खासियत
गाने की शुरुआत प्रियंका राय से होती है, जो एक पोज में खड़ी रहती है. फिर खेसारी लाल सोफे में बैठे और मुंह में सिगरेट लिए दिखाई देते है. इसके बाद वह प्रियंका के पास जाते है, जिसके बाद शुरू होता है रोमांस. खेसारी कहते है, ‘तुम्हारे में बात कुछ खास है और तुम्हारी ब्यूटी भी बहुत अच्छी है. देख कर लगता है कि तुम्हारी नई नई शादी हुई है.’ इसके बाद प्रियंका बोलती है, ‘छोड़ो, छोड़ो, राजा रंगबाज मुझे शर्म आती है.’ गाने में खेसारी और प्रियंका का रोमांस दर्शकों को इस गाने में डूबो देता है.
गाने की टीम
गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है, जिसमें प्रियंका राय का अंदाज इसे शानदार बना रहा है. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे है और इसका संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. इससे पहले खेसारी लाल ने एक और रोमांटिक गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसका नाम ‘ए राजा धईले रह’ है. इस गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया और जमकर प्यार लुटाया.
ये भी पढ़ें: Khesari Lal yadav Hello Guys: खेसारी लाल यादव का ‘Hello Guys’ गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 2 करोड़ पार पहुंचा व्यूज

