13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rani Chatterjee TV Serial: ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में रानी चटर्जी की हुई धमाकेदार एंट्री, गहेवर परिवार की जिंदगी में आएगा भूचाल

Rani Chatterjee TV Serial: भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी Sun Neo के शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में दमदार कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं. उनकी एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा. गहेवर और उसके परिवार को सौंपे गए एक चौंकाने वाले काम के बाद शो का पूरा ट्रैक बदलने वाला है.

Rani Chatterjee TV Serial: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाका करने जा रही हैं. Sun Neo के पॉपुलर शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में रानी एक दिलचस्प कैमियो रोल में दिखाई देने वाली है, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें उनका किरदार बहुत ही दमदार नजर आ रहा है. यह शो रघुवीर शेखावत के नटखट प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है. रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और हाई-पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनके आने से शो में एक बड़ा मोड़ आने वाला है. 

गहेवर की जिंदगी पर आधारित है कहानी

शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ की कहानी राजस्थान की मिट्टी की खुशबू लिए हुए है. कहानी गहेवर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आत्मनिर्भर लड़की है और अपनी छोटी-सी दुकान चलाती है. उसके सपने बड़े हैं, लेकिन समाज की कुरीतियां और पुरानी परंपराएं उसे बार-बार रोकती हैं. कहानी में एक पुरानी रीत दिखाई गई है, जिसमें गहेवर को अपने परिवार का कर्ज चुकाने के लिए एक ऐसी प्रथा में धकेल दिया जाता है, जिसे वो पूरी तरह गलत मानती है.

इसी बीच एंट्री होती है शो के हीरो कुंदन की, जो सबके सामने गहेवर को अपनी ‘बींदणी’, यानी पत्नी बताकर उसकी मदद करता है. हालांकि यह बचाव कितना सच है और कितना मजबूरी, यही इस शो का असली ट्विस्ट है. इस शो में आकाष जग्गा, गौरी शेलगांवकर और मोनिका खन्ना जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

रानी चटर्जी की एंट्री से पलट जाएगी कहानी

रानी चटर्जी का रोल छोटा जरूर होगा, लेकिन असरदार रहने वाला है. उनका किरदार गहेवर और उसके परिवार को एक ऐसा काम सौंपेगा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. रानी चटर्जी की एंट्री सिर्फ एक कैमियो नहीं, बल्कि आने वाले ट्रैक की पूरी दिशा बदल देगी. दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका किरदार सकारात्मक है या नकारात्मक. 

ये भी पढ़ें: Khesari Lal yadav Hello Guys: खेसारी लाल यादव का ‘Hello Guys’ गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 2 करोड़ पार पहुंचा व्यूज

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Piyar Farak Wali: 6.9 करोड़ व्यूज पार पहुंचा ‘पियर फराक वाली’, पवन सिंह और निकिता की केमिस्ट्री ने फैंस को बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर फिर छाया पवन सिंह का ‘जवार हो या जिला’, एक लड़की संग पावर स्टार ने किया जबरदस्त डांस

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel