15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav Mausi Jaye Devghar Song: सावन शिवरात्रि पर गूंजा ‘मौसी जाए देवघर’, खेसारी लाल का भक्ति अंदाज वायरल

Khesari Lal Yadav Mausi Jaye Devghar Song: सावन शिवरात्रि 2025 पर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘मौसी जाए देवघर’ धमाल मचा रहा है. जानें इस हिट भक्ति गीत की डिटेल्स, कास्ट और म्यूजिक टीम के बारे में सबकुछ.

Khesari Lal Yadav Mausi Jaye Devghar Song: 2025 की सावन शिवरात्रि के मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी भक्ति और धूम का माहौल बना हुआ है. इस मौके पर खेसारी लाल यादव का नया शिव भक्ति गीत ‘मौसी जाए देवघर’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह गाना Aadishakti Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स पा रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं इस गाने के बारे में सबकुछ.

मौसी जाए देवघर की खासियत

मौसी जाए देवघर गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अनिशा पांडेय नजर आ रही हैं, जो उनकी भाभी के किरदार में हैं. गाने की थीम चाचा-भतीजा और भाभी के बीच भोलेनाथ को जल चढ़ाने की मजेदार खींचातानी पर आधारित है, जिसमें देसी भोजपुरिया अंदाज के साथ भक्ति का मेल देखने को मिलता है.

गाने के बारे में…

मौसी जाए देवघर गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इन दोनों की जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है और इस बार भी आवाज, भाव और म्यूजिक का तालमेल जबरदस्त है. वहीं, गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं, म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर ने और इसका निर्देशन किया है सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने.

इस गाने के वीडियो में न सिर्फ भक्ति की झलक है, बल्कि मनोरंजन और पारिवारिक ताना-बाना भी देखने को मिलता है, जो इसे खास बनाता है.

खेसारी के अन्य सावन हिट्स

इस सावन खेसारी लाल यादव पहले ही कई धमाकेदार सावन गीत रिलीज कर चुके हैं, जिनमें ‘सावने में जा तानी देवघर’, ‘जल ढारे चल’, ‘चूड़ी हरियरकी’ और ‘पूरी दुनिया के बॉस’ जैसे गीत शामिल हैं.

इसके अलावा वे अपनी आने वाली फिल्म ‘डंस’ को लेकर भी चर्चा में हैं.

यह भी पढ़े: Manoj Tiwari Sawan Song: मनोज तिवारी का सावन स्पेशल धमाका, ‘हर दम बोल शिव बम बम’ बना नया भोजपुरी भक्ति एंथम

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel