Khesari Lal Yadav Marad Bada Kaisan Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो ‘मरद बाड़ा कइसन’ 17 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही गाना ट्रेंड करने लगा है. यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें खेसारी अपने पुराने आशिकाना अंदाज में नजर आ रहे हैं.
गाना मंगल मूर्ति फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसमें खेसारी के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस काफी पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं.
‘मरद बाड़ा कइसन’ गाने से जुड़ी डिटेल्स
- सिंगर: खेसारी लाल यादव
- एक्ट्रेस: रक्षा गुप्ता
- लिरिक्स: विक्की बेदर्दी
- म्यूजिक: आर्या शर्मा
- कंपोजर: पंचम सिन्हा
- डायरेक्टर: पवन पाल
- प्रोड्यूसर: मंगल मूर्ति फिल्म्स
गाने के बोल और म्यूजिक को मिलाकर ये वीडियो फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है. रिलीज के कुछ ही घंटों में इसने हजारों व्यूज बटोर लिए हैं.
खेसारी का पिछला गाना और अपकमिंग फिल्में
कुछ दिन पहले ही खेसारी का एक और गाना ‘गुलरी के फूल’ रिलीज हुआ था जिसे नीलम गिरी और सृष्टि भारती के साथ फिल्माया गया था. वह भी यूट्यूब पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, खेसारी की आने वाली भोजपुरी फिल्में ‘अग्निपरीक्षा’ और ‘श्री 420’ हैं, जिनके ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुके हैं और फैंस अब उनकी फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

