Gulari Ke Phool Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक ओर उनके बोलबम गानों और आने वाली फिल्म ‘श्री 420’ के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर उनका नया गाना ‘गुलरी के फूल’ भी रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. अब इस बीच खेसारी लाल यादव ने बीते दिनों अपना नया गाना शेयर किया है, जिसके बोल ‘गुलरी के फूल’ हैं. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यहां देखें गाने का वीडियो-
खेसारी और नीलम की केमिस्ट्री ने बढ़ाया क्रेज
हाल ही में रिलीज हुए ‘गुलरी के फूल’ के वीडियो में खेसारी लाल यादव, नीलम गिरी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और सृष्टि भारती ने गाया है, जबकि इसके बोल टुनटुन यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो में खेसारी और नीलम की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज के दो दिन के भीतर ही यह गाना 1 मिलियन व्यूज के करीब पहुंच गया है और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
श्री 420 का टाइटल ट्रैक भी छाया
इसके साथ ही खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘श्री 420’ का टाइटल ट्रैक भी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसके बोल “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं” हैं. इस गाने को खुद खेसारी ने गाया है और इसका म्यूजिक-बोल कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किए हैं.

