Ritesh Pandey: जनसुराज के स्टार कैंडिडेट रितेश पांडे बिहार विधानसभा चुनाव में हार गए. भोजपुरी स्टार रितेश ने करगहर सीट से चुनाव लड़ा था. कहरगर से जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह की जीत हुई और उन्हें 92485 वोट मिले. जबकि सिंग को सिर्फ 16298 मिले. अब हार के बाद रितेश का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, जितने लोगों ने मुझपर विश्वास किया और अपना बहुमूल्य वोट दिया उनका हृदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद.
चुनाव हारने के बाद रितेश पांडे का पहला रिएक्शन आया
रितेश पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में एक्टर को एक बूढ़ी महिला गले लगाए हुए है और दोनों के चेहरों पर एक खुशी है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, करगहर विधानसभा के देव तुल्य जनता जनार्दन को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. जितने लोगों ने मुझपे विश्वास किया. अपना बहुमूल्य वोट दिया उनका हृदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद. बिहार को बदलने की ये लड़ाई निरंतर जारी रहेगा. दशकों से जिस बदहाली में बिहार जी रहा है. उस बिहार को बदले बगैर मानेंगे नहीं. सेवा करने आए थे राजनीति में, सेवा निरंतर करते रहेंगे. धन्यवाद करगहर. आभार करगहर.
रितेश पांडे के बारे में जानें
रितेश पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के एक पॉपुलर सिंगर और एक्टर हैं. रितेश का पहला एल्बम साल 2010 में रिलीज हुआ था. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म बलमा बिहार वाला 2 के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. उनका पॉपुलर सॉन्ग हैलो कौन को यूट्यूब पर 900 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुका है. उन्होंने ए बलमा बिहारवाला 2, दुल्हन चाही पाकिस्तान से, बम बम बोल रहा है काशी और घरवाली बाहरवाली में गाना गाया है. इसके अलावा उन्होंने ट्रक ड्राइवर 2 और ए बलमा बिहारवाला 2 में काम किया था. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2021 में डॉक्टर वैशाली से शादी की और उनका एक बेटा भी है, जिसका जन्म साल 2022 में हुआ है.
यह भी पढ़ें– Khesari Lal Yadav: बिहार चुनाव में हार के बाद के बाद खेसारी लाल का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- मुझे आप लोगों से कोई शिकवा नहींयह भी पढ़ें– Maithili Thakur Net Worth: कितनी अमीर हैं मैथिली ठाकुर? कम उम्र में बनाई करोड़ों की संपत्ति, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

