Hartalika Teej Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में तीज-त्योहार का रंग हमेशा खास होता है. यही वजह है कि जब हरतालिका तीज जैसे पर्व आते हैं, तो उनसे जुड़े गाने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने लगते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का तीज स्पेशल गाना ‘कब्बों छूटे ना साथ’ इन दिनों दर्शकों के दिलों में छा गया है. ऐसे में अगर आप भी इस तीज कुछ स्पेशल गानों की खोज में हैं, तो आइए आपको विस्तार से इसकी डिटेल्स देते हैं.
प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी की शानदार केमिस्ट्री
इस सुपरहिट गाने में भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू और खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी नजर आ रहे हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.
गाने के बोल पति-पत्नी के अटूट रिश्ते को दर्शाते हैं. गाने में काजल राघवानी अपने पति (प्रदीप पांडे चिंटू) से कहती हैं कि जैसे चांद के साथ चांदनी और सूरज के साथ किरण रहती है, वैसे ही वह भी अपने साजन का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहतीं. वह भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करती हैं कि उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे ताकि यह रिश्ता जीवनभर मजबूत बना रहे.
फिल्म और गाने की खास बातें
गाना फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का हिस्सा है, जो 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन और निर्माण राजकुमार आर. पांडे ने किया था. इसमें मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी नजर आए, जबकि संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जेश, विनीत विशाल, आकांक्षा दुबे, आयशा कश्यप और गोपाल राय ने अहम किरदार निभाए.
अंजना सिंह और अमित शुक्ला ने फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दी थी. खास बात यह है कि फिल्म के प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिसिस्ट भी राजकुमार आर. पांडे ही थे.
यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
यह गाना 28 अगस्त 2022 को यूट्यूब चैनल Enterr10 Rangeela पर रिलीज हुआ था. रिलीज के बाद से ही इसने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और अब तक इसे 85 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने के वीडियो में खूबसूरत सेट्स, रंगीन कोरियोग्राफी और भोजपुरी संस्कृति की झलक दर्शकों को खूब आकर्षित करती है.

