Dhurandhar Box Office Collection Day 34: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही है. एक महीने के बाद फिल्म की कमाई धीमी होने के बावजूद ‘धुरंधर’ ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं, जो बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए भी सपना होते हैं. यह फिल्म अब सिर्फ हिट या ब्लॉकबस्टर नहीं, बल्कि ऑल टाइम बड़ी फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाती दिख रही है.
34 दिनों में तोड़े RRR का रिकॉर्ड
34 दिनों में ‘धुरंधर’ ने भारत में करीब 786 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है. Sacnilk के मुताबिक, बुधवार को फिल्म ने लगभग 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका घरेलू कलेक्शन इस आंकड़े तक पहुंच गया. इसी के साथ ‘धुरंधर’ ने एस.एस. राजामौली की मेगा फिल्म ‘RRR’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने भारत में करीब 782.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रणवीर सिंह की यह फिल्म अब भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है.
KGF 2 का रिकॉर्ड तोड पाएगी धुरंधर?
अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या ‘धुरंधर’ यश की सुपरहिट फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ पाएगी या नहीं. KGF 2 ने भारत में करीब 859.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगर फिल्म कुछ समय तक सिनेमाघरों में टिकी रही, तो यह आंकड़ा भी पार किया जा सकता है. ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं. मेकर्स ने पहले ही ‘धुरंधर 2’ की घोषणा कर दी है, जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

