Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज अपने नये गानों से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. हाल के कुछ दिनों में शिल्पी की एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हुए. उनका नया गाना ‘नचनिया हमरे नाम के’ अभी भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. अब शिल्पी अपने चाहने वालों के लिए नया गाना ‘मेहर के नखरा’ लेकर आई है, जिसका म्यूजिक काफी दमदार है और लिरिक्स भी अच्छे हैं. आपको बताते हैं कि ये गाना किस यूट्यूब चैनल पर आप सुन सकते हैं.
‘मेहर के नखरा’ सॉन्ग के बारे में
शिल्पी राज का नया गाना ‘मेहर के नखरा’ वराही म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. गाने को शिल्पी और अभिलाष कुमार ने अपने सुरों से सजाया है. वीडियो में नेहा सिंह और राजा नजर आए है. लिरिक्स की बात करें तो इसके बोल पांडे आकाश ने लिखा है और कोरियोग्राफर अभिलाष कुमार ने किया है. म्यूजिक डायरेक्टर कान्हा सिंह है और कंपोजर भी अभिलाष है. प्रोडक्शन मैनेजर विक्की और मनोज है. प्रोजेक्ट हेड विराट शर्मा है और प्रोड्यूसर अमरेश राय है.
देखें सॉन्ग का वीडियो
पति के सामने नखरा करती दिखी नेहा सिंह
गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि नेहा सिंह अपने ऑन स्क्रीन पति से कहती है कि दुल्हन बनाया है तो नखरा भी उठाना पड़ेगा. वह अपनी पति से अलग-अलग चीजों को लेकर डिमांड करती है. उसका पति उसे अपनी लाचारी समझने के लिए कहता है. वीडियो में नेहा साड़ी पहने दिख रही है. गाना सुनकर आपको झूमने का मन करेगा.
शिल्पी राज का ये गाना सुना है क्या आपने?
शिल्पी राज का सॉन्ग ‘नचनिया हमरे नाम के’ नीलकमल सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. सॉन्ग के वीडियो में आस्था सिंह है. सॉन्ग को भागीरथ पाठक ने लिखा है और म्यूजिक एडीआर आनंद का है. सॉन्ग में आस्था सिंह काफी खूबसूरत लग रही है.

