Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. कल्लू के फैंस हमेशा उनकी आवाज और अंदाज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने चाहने वालों को एक नया तोहफा दिया है. उनका नया गाना ‘काजरा कमर में’ 22 अगस्त को रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही तेजी से दर्शकों के बीच वायरल हो रहा है. गाने में कल्लू के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस अनीषा पांडे नजर आ रही हैं.
कल्लू और शिल्पी राज की आवाज ने किया जादू
कल्लू और अनीषा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले भी कई गानों में दर्शकों को पसंद आ चुकी है और इस बार भी उनकी जोड़ी दर्शकों का दिल जीत रही है. गाने की पहली झलक आदि शक्ति फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा गया, “काजरा कमर में आ गया है, अपना प्यार और दुलार दीजिए.” इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. फैंस इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कल्लू के डांस और एक्सप्रेशंस की तारीफ कर रहा है तो कोई शिल्पी राज की आवाज की. गाने के बोल और म्यूजिक इतने आकर्षक हैं कि लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं.
कल्लू का पिछला गाना भी रहा हिट
अरविंद अकेला कल्लू का पिछला गाना ‘मेहरी बिया कमाल के’ हाल ही में 18 अगस्त को एसआरके म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. उस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस शोना पांडे नजर आई थी और इस गाने को भी शिल्पी राज ने ही गाया था. रिलीज होने के कुछ ही दिनों में यह गाना 3 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका हैं. अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की जोड़ी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बेहद हिट मानी जाती है. दोनों ने मिलकर कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो आज भी दर्शकों की प्लेलिस्ट में बने हुए हैं. ‘काजरा कमर में’ के रिलीज के बाद से ही इस गाने पर व्यूज की बौछार हो रही है.

