Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर ब्रदर्स अंकुश और राजा ने एक बार फिर अपने फैंस को नया तोहफा दिया है. अंकुश राजा हर हफ्ते अपने दर्शकों के लिए नया म्यूजिक वीडियो लाते हैं और हर बार उनके गाने यूट्यूब पर अच्छा परफॉर्म करते हैं. इस बार भी उनका नया गाना ‘सब कईल त बियाह कर’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है, जो 22 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. रिलीज के साथ ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में अंकुश राजा के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस अपर्णा मलिक नजर आती है, जिनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
गाने की खासियत
टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया है, जिसकी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है. इंस्टाग्राम पर ‘सब कईल त बियाह कर’ का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, “धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है, सुनिए और मस्ती में झूमिए.” इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है. शिल्पी राज के साथ अंकुश-राजा की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है. गाने में अंकुश राजा और अपर्णा मलिक की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों की जोड़ी गाने के हर फ्रेम में दर्शकों को बांधे रखती है.
पिछला गाना भी रहा हिट
अंकुश और राजा कभी एक साथ तो कभी अलग-अलग वीडियो में नजर आते हैं, लेकिन दर्शक दोनों भाइयों को एक साथ देखना ज्यादा पसंद करते हैं. यही वजह है कि उनके गाने लगातार ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना लेते हैं. इससे पहले 13 अगस्त को अंकुश राजा का रोमांटिक गाना ‘ए राजा काला साड़ी’ रिलीज हुआ था. यह गाना अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने में अंकुश के साथ एक्ट्रेस मुस्कान नजर आई थी. रिलीज के बाद गाने को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और लाखों व्यूज बटोरे थे.

