21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri में भी चढ़ा सैयारा देखने का क्रेज, शिल्पी राज के नए गाने ‘सईयारा देखाई द ना’ ने मचाया तहलका, आपने सुना क्या…

Bhojpuri: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में भी शिल्पी राज ने एक नया गाना रिलीज किया. जिसका नाम ‘सईयारा देखाई द ना’ सॉन्ग है.

Bhojpuri: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना और तोड़ रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भी जबरदस्त रिस्पांस मिला है. इसने भारत में 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. छावा के बाद रोमांटिक ड्रामा दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में भी इसकी चर्चा हो रही है. जी हां इसलिए तो शिल्पी राज ने ‘सईयारा देखाई द ना’ सॉन्ग से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी में छाया सैयारा का खुमार

शिल्पी राज का भोजपुरी सॉन्ग ‘सईयारा देखाई द ना’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. नए एल्बम को दर्शक बार बार देख रहे हैं और इसके दीवाने बन रहे हैं. हिट ट्रैक को मुकुल सिंह और शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. और इसमें पारुल यादव, गौरव कुशवाह भी हैं. गीत को बिट्टू तिवारी ने लिखा है, वहीं संगीत गुलाम अली ने दिया है. सॉन्ग के निर्देशक चंदू हैं.

‘सईयारा देखाई द ना’ को सुनकर फैंस हुए क्रेजी

‘सईयारा देखाई द ना’ सॉन्ग को सुनकर फैंस अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह क्या बात है… बॉलीवुड का क्रेज अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है… ये गाना जबरदस्त है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सैयारा का बुखार इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला है… यह भोजपुरी में भी तहलका मचा रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाह रे गजब है.. अब भोजपुरी वालों को भी देखना ही है सैयारा.”

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि नहीं अपनी असली मां को डांस प्रतियोगिता का विनर बताएगी मायरा, अरमान-अभीरा आएंगे करीब

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel