Bhojpuri Sad Songs: भोजपुरी गानों में सैड सॉन्ग्स का अपना ही अलग असर होता है. जब दिल टूटा हो या किसी की याद सताती हो, तो ऐसे गाने मन को सुकून देते हैं और दिल का दर्द बयां कर देते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे जैसे सिंगर्स ने कई ऐसे सैड सॉन्ग्स दिए हैं, जिन्हें सुनकर आंखें नम हो जाती हैं. इन गानों के बोल सीधे दिल को छू जाते हैं और संगीत इतना गहरा होता है कि बार-बार सुनने का मन करता है. पुराने हिट गानों से लेकर नए रिलीज सॉन्ग्स तक, सभी यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज बटोर चुके हैं. इसी बीच आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही भोजपुरी सैड गानों के बारे में, जो लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
सगरों धुआ धुआ
पवन सिंह का यह गाना साल 2017 में एक एल्बम के लिए रिलीज किया गया था. रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया था और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. इस गाने के लिरिक्स को प्यारे लाल यादव ने लिखा हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 44 मिलियन लोग देख चुके हैं.
पूछ के बताव तनी चांद से
यह गाना 2013 में आई भोजपुरी फिल्म जिद्दी आशिक का है. पवन सिंह ने इसे अपने खास अंदाज में गाया था, जिससे यह सीधे दर्शकों के दिल तक पहुंच गया. गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस मोनालिसा नजर आई थी. इस गाने को अब तक 47 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
प्यार में नईखी गोरी हम बेवफा
जिद्दी आशिक फिल्म का यह गाना भी दर्शकों को बेहद पसंद आया. पवन सिंह ने इसे गाया था और इसके बोल व संगीत विनय बिहारी ने तैयार किया था. यह गाना अब तक 76 मिलियन बार देखा जा चुका है. यह पूरी फिल्म यूट्यूब पर भी उपलब्ध है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
तू सनम बेवफा हो गईलु हो
साल 2016 में आई फिल्म गदर का यह गाना काफी पॉपुलर हुआ. पवन सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी. फिल्म में पवन सिंह के साथ पवित्रा पुनिया और निधि झा अहम भूमिकाओं में नजर आई थी. इस गाने को अब तक 43 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Superhit Songs: शादी से लेकर पार्टी तक, खेसारी लाल यादव के ये सुपरहिट गाने बने डांस फ्लोर की जान

