9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav Superhit Songs: शादी से लेकर पार्टी तक, खेसारी लाल यादव के ये सुपरहिट गाने बने डांस फ्लोर की जान

Khesari Lal Yadav Superhit Songs: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अपने सुपरहिट गानों से भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनके गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा जाते हैं और हर पार्टी व शादी-ब्याह की शान बन जाते हैं. इसी बीच आइए खेसारी की सुपरहिट गानों की लिस्ट देखते है.

Khesari Lal Yadav Superhit Songs: भोजपुरी सिनेमा में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नाम सबसे पहले लिया जाता है. अपने दमदार एक्शन, शानदार कॉमेडी और दिल छू लेने वाली आवाज के दम पर उन्होंने लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. खेसारी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके एल्बम गाने भी खूब धूम मचाते हैं. चाहे शादी हो, कोई पार्टी हो या फिर दोस्तों की महफिल, खेसारी लाल का गाना बजते ही हर कोई झूमने लगता है. करीब 12 साल से भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. इसी बीच आइए जानते हैं उनके 5 ऐसे गाने जो सुपरहिट साबित हुए और आज भी लोग इन्हें बार-बार सुनना पसंद करते हैं.

ठीक है

सालों बीत गए, लेकिन खेसारी लाल का ये गाना आज भी फैंस को आज भी याद है. 5 साल पहले रिलीज हुए इस एल्बम सॉन्ग को खेसारी लाल ने अपनी आवाज दी थी और इसके मजेदार बोल ने लोगों को खूब हंसाया. इस गाने को 95 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी शादियों से लेकर कॉलेज की पार्टियों तक, हर जगह ये गाना धूम मचाता है.

ले ले आई कोका कोला

11 अप्रैल 2022 को रिलीज हुआ ये एल्बम सॉन्ग रिलीज होते ही यूपी-बिहार में सनसनी बन गया था. खेसारी के साथ इस गाने में पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज की आवाज ने गाने को और खास बना दिया. इसका म्यूजिक और मजेदार बोल सुनकर हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाता है. अब तक इस गाने को 473 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये गाना अभी भी पार्टी-पसंद लोगों का फेवरेट बना हुआ है.

नथुनिया

2 मई 2022 को रिलीज हुआ ये गाना खेसारी के करियर का एक और बड़ा हिट साबित हुआ. प्रियंका सिंह के साथ गाए इस गाने में खेसारी के साथ अर्शिया अर्शी नजर आई और दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. इस गाने ने रिलीज होते ही धमाका किया और आज तक इसके 538 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. शादी-ब्याह की हर महफिल में ये गाना बजना तो तय है.

सज के सवर के

भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का साल 2017 में रिलीज हुआ ये गाना खेसारी और काजल राघवानी पर फिल्माया गया था. प्रियंका सिंह के साथ गाए इस रोमांटिक गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया. यूट्यूब पर इसके अब तक 568 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. मुकद्दर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इस गाने ने खेसारी-काजल की जोड़ी को और भी फेमस बना दिया.

लहंगा लखनऊआ

3 मार्च 2020 को रिलीज हुए इस एल्बम सॉन्ग ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. खेसारी ने इसे अंतरा सिंह प्रियंका के साथ गाया था और इसमें अनीशा पांडे उनकी जोड़ीदार बनी थी. गाने के बोल और म्यूजिक दोनों ही इतने मस्ती भरे हैं कि इसे सुनकर हर कोई नाचने लगे. इस गाने को अब तक 363 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Classic Bhojpuri Movies: बिदेसिया से नदिया के पार तक, भोजपुरी की इन क्लासिक फिल्मों के बिना अधूरी है इंडस्ट्री की पहचान

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: तारीख कर लें नोट, सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने आ रही है दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की नई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel