Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है और यह 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह निरहुआ की सुपरहिट फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ का सीक्वल है, जिसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला था और अब फैंस उनके इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
ट्रेलर में क्या था खास?
फिल्म का ट्रेलर शुरुआत में निरहुआ का किरदार एक मासूम युवक का है, जो अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश करता है. उनकी नादानी और मासूमियत दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती है. लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, कहानी में रोमांस और ड्रामा की एंट्री होती है. फिल्म में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब सामने आता है जब निरहुआ का किरदार अपने ही परिवार के जाल में उलझ जाता है. उसके भाई और भाभी उसे पागल करने की दवाई देते हैं. यह पल दर्शकों को चौंका देता है और फिल्म को हल्के-फुल्के अंदाज से अचानक एक गंभीर मोड़ पर ले जाता है.
इमोशन और मनोरंजन का संगम
बता दें, यह फिल्म सिर्फ हंसी-मजाक तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित नजर आएंगी और दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी ताजगी से भरी हुई है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर निरहुआ की इस फिल्म को लगातार पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, हालांकि अब यह इंतजार अब खत्म होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के गाने पर रानी चटर्जी के कातिलाना डांस ने उड़ाया गर्दा, वायरल वीडियो देख फैंस में मच गया बवाल

