Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में रानी चटर्जी ने नेपाल में एक स्टेज शो में शामिल हुई, जहां उन्होंने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस शो में रानी ने पावर स्टार पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’ पर शानदार डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानी चटर्जी नीले रंग की चमकदार ड्रेस पहनकर स्टेज पर उतरी और गाने की धुन पर जबरदस्त मूव्स दिखाए.
पवन सिंह का गाना ‘आई नहीं’ वैसे भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसे अब तक कई बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते देखा गया है. यह गाना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ का है. इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और पवन सिंह के साथ सिंगर सिमरन चौधरी, दिव्य कुमार और सचिन-जिगर ने इसे गाया है. गाने की धुन ऐसी है कि चाहे भोजपुरी हो या हिंदी दर्शक, हर कोई इसे सुनते ही थिरकने लगता है और जब रानी ने इस गाने पर परफॉर्म किया तो पूरा हॉल फैंस की तालियों से गूंज उठा.
रानी चटर्जी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर उनके फैंस खूब शेयर कर रहे है. उनकी नीली ड्रेस और एनर्जेटिक डांस स्टाइल की हर जगह तारीफ हो रही है. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि रानी हर बार अपने अंदाज से लोगों को सरप्राइज कर देती हैं. कुछ फैंस ने तो उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की असली डांसिंग क्वीन तक कह दिया. रानी सिर्फ फिल्मों और स्टेज शो तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने शूटिंग सेट, म्यूजिक एल्बम्स और पर्सनल लाइफ के खास पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 वीकेंड का वार में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, फॉलोअर कहने पर सलमान के सामने फूट-फूट कर रोने लगी नीलम गिरी

