10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: आम्रपाली दुबे संग अफेयर की खबरों पर निरहुआ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए लकी गर्ल है’

Bhojpuri: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के अफेयर को लेकर अफवाहें उड़ती रहती है. कुछ समय पहले ही आम्रपाली ने इसपर अपनी बात रखी थी. हालांकि अब निरहुआ ने भी चुप्पी तोड़ी है.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे हमेशा से सुर्खियों में रहती है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर फैंस को लगता हैं कि इनके बीच सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि कुछ पर्सनल भी है. सोशल मीडिया पर कई बार अफवाहें उड़ती रही हैं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. लेकिन कुछ समय पहले आम्रपाली ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की थी, अब निरहुआ ने भी इसपर चुप्पी तोड़ दी है

निरहुआ का जवाब

हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में निरहुआ ने साफ कहा कि वो शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. आम्रपाली उनकी सिर्फ अच्छी दोस्त और शानदार को-एक्टर हैं. दर्शक अक्सर स्क्रीन पर बनी जोड़ियों को असल जिंदगी से जोड़ लेते हैं. लेकिन जब वो पाखी के साथ फिल्में कर रहे थे, तब लोग उन्हें भी उनकी ‘भौजी’ कहने लगे थे. अब वही स्थिति आम्रपाली के साथ है. 2014 से जब आम्रपाली ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा, तभी से वो दर्शकों की ‘ड्रीमगर्ल’ बन गई और उनके लिए ‘लकी गर्ल’. हमने मिलकर करीब 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

“ड्रीमगर्ल बनी आम्रपाली”

निरहुआ ने आगे कहा कि शूटिंग के बीच या किसी धार्मिक स्थल पर जाने पर अगर वो साथ दिख जाते हैं, तो लोग बातें बनाने लगते हैं. लेकिन असल में उनके बीच सिर्फ दोस्ती है. इंटरव्यू में जब निरहुआ से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी को इस तरह की खबरें सुनकर बुरा लगता है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि शुरुआत में थोड़ा असर हुआ करता था, लेकिन अब नहीं. ये सब 2003 से ही शुरू हो गया था. जिस भी एक्ट्रेस के साथ वो काम करते, लोग उनका नाम जोड़ देते. धीरे-धीरे ये बातें इतनी आम हो गई कि उनकी पत्नी को भी अब कोई फर्क नहीं पड़ता.

गुपचुप शादी की खबरों पर सफाई

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने आम्रपाली से गुपचुप शादी कर ली है, तो निरहुआ ने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “नहीं भैया, उनकी शादी अभी बाकी है. वो खूबसूरत हैं, टैलेंटेड हैं, उन्हें अच्छा वर मिलेगा. उन्हें किसी शादीशुदा आदमी से शादी करने की क्या जरूरत है?”

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: अंधेपन में भी दुश्मनों को धूल चटाएंगे प्रदीप पांडे चिंटू, रिलीज हुआ ‘आंखें’ फिल्म का फाड़ू ट्रेलर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि पर माता रानी के भक्ति में डूबे मनोज तिवारी, यूट्यूब पर वायरल हो रहा नया देवी गीत ‘माई मुस्का द’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel