Bhojpuri Film: भोजपुरी इंडस्ट्री में लगातार नई-नई फिल्में दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. इसी बीच सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू, एक्ट्रेस यामिनी सिंह और आस्था सिंह की फिल्म ‘आंखें’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है. इस ट्रेलर में रोमांस, इमोशन, राजनीति, फैमिली ड्रामा और भरपूर एक्शन का धमाकेदार पैकेज देखने को मिलेगा. ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है, “मोहब्बत में बेवफा पर मुकदमा थोड़े ही होता है”. यही लाइन दर्शकों को तुरंत कहानी से जोड़ देती है और फिल्म के मूड को सेट कर देती है. प्रदीप पांडे चिंटू की दमदार मौजूदगी और यामिनी सिंह की खूबसूरत अदाकारी ने ट्रेलर को और खास बना दिया है.
हीरो की अनोखी कहानी
कहानी में चिंटू का किरदार अपनी आंखों की रोशनी खो चुका है. शुरुआत में दर्शकों को लगता है कि वो मजबूर इंसान है, लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, तो खुलासा होता है कि अंधे होने के बावजूद वह अपने हुनर और हिम्मत से दुश्मनों को धूल चटा देता है. यही ट्विस्ट फिल्म को और रोमांचक बना देता है. ट्रेलर में राजनीति का तड़का भी है. चुनावी मैदान, नेताओं की चालबाजियां और सत्ता की खींचतान के बीच रोमांस और फैमिली इमोशन्स की झलक भी देखने को मिलती है. वहीं, एक्शन सीन्स में गोलियों की बरसात और गुंडों की धुलाई ट्रेलर को और मसालेदार बना देती है.
ट्रेलर का रिस्पॉन्स
ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब तक इसे यूट्यूब पर 1.97 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दर्शक चिंटू पांडे के एक्शन और दमदार डायलॉग्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की ओर से निर्देशित इस फिल्म को प्रहृलाद दास गुप्ता के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में सुशील सिंह, संजय पांडे, अमित तिवारी, आशीष सिंह बंटी, रचना यादव और श्रद्धा नवल जैसे कलाकार नजर आ रहे है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: देवी मां की सेवा में डूबी अक्षरा सिंह, भक्तों के बीच गूंजा ‘बड़ा भाग मईया अईली’

