Bhojpuri Devi Geet: शारदीय नवरात्रि का पर्व आते ही पूरे देश में भक्ति का खास रंग देखने को मिलता है. हर गली, मोहल्ले और पंडाल में मां दुर्गा की आराधना की जाती है. भक्त पूजा-पाठ और भजनों में डूबे रहते हैं. भोजपुरी संगीत जगत में भी इन दिनों नवरात्रि का जोश साफ दिखाई दे रहा है. कई स्टार सिंगर्स माता रानी के भजन रिलीज कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक पुराना गाना फिर से चर्चा में है. भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का ‘बड़ा भाग मईया अईली’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.
अक्षरा सिंह का वायरल गाना
भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपनी मधुर आवाज से हमेशा फैंस का दिल जीता है. इस बार नवरात्रि में उनका गाया हुआ देवी मां का भजन ‘बड़ा भाग मईया अईली’ लोगों की आस्था को और गहरा कर रहा है. गीत में अक्षरा सिंह मालिन से अनुरोध करती हैं कि वह माता रानी के चौक को अच्छे से साफ करे और पूजा के लिए फूल लेकर आए. इसके साथ ही, वह थाल सजाकर माता की आरती करती नजर आती हैं. गाने के दृश्य देखकर ऐसा लगता है मानो पूरा माहौल मां दुर्गा की भक्ति में रंग गया हो.
कब रिलीज हुआ ये गाना?
अक्षरा सिंह का यह देवी गीत पिछले साल, यानी अक्टूबर 2024 में रिलीज हुआ था. रिलीज के समय इसे खूब सराहा गया था, लेकिन इस साल नवरात्रि में यह और ज्यादा लोकप्रिय हो गया है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक लगभग 2.4 लाख बार देखा जा चुका है और इसके व्यूज़ लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. नवरात्रि का पर्व शक्ति की साधना और आस्था का प्रतीक है. ऐसे में अक्षरा सिंह का यह गीत न केवल भक्तों के दिलों को छू रहा है, बल्कि हर किसी को माता रानी की सेवा और भक्ति का महत्व भी याद दिला रहा है.

