ePaper

Bhojpuri Devi Geet: देवी मां की सेवा में डूबी अक्षरा सिंह, भक्तों के बीच गूंजा ‘बड़ा भाग मईया अईली’

25 Sep, 2025 3:02 pm
विज्ञापन
Bhojpuri Devi Geet

अक्षरा सिंह का देवी गीत, फोटो - यूट्यूब

Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह का देवी मां गीत ‘बड़ा भाग मईया अईली’ नवरात्रि पर खूब वायरल हो रहा है. इस भजन में माता रानी की सेवा और पूजा के महत्व को भावपूर्ण अंदाज में दिखाया गया है. यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके इस गाने ने नवरात्रि के भक्तिमय माहौल को और खास बना दिया है.

विज्ञापन

Bhojpuri Devi Geet: शारदीय नवरात्रि का पर्व आते ही पूरे देश में भक्ति का खास रंग देखने को मिलता है. हर गली, मोहल्ले और पंडाल में मां दुर्गा की आराधना की जाती है. भक्त पूजा-पाठ और भजनों में डूबे रहते हैं. भोजपुरी संगीत जगत में भी इन दिनों नवरात्रि का जोश साफ दिखाई दे रहा है. कई स्टार सिंगर्स माता रानी के भजन रिलीज कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक पुराना गाना फिर से चर्चा में है. भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का ‘बड़ा भाग मईया अईली’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.

अक्षरा सिंह का वायरल गाना

भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपनी मधुर आवाज से हमेशा फैंस का दिल जीता है. इस बार नवरात्रि में उनका गाया हुआ देवी मां का भजन ‘बड़ा भाग मईया अईली’ लोगों की आस्था को और गहरा कर रहा है. गीत में अक्षरा सिंह मालिन से अनुरोध करती हैं कि वह माता रानी के चौक को अच्छे से साफ करे और पूजा के लिए फूल लेकर आए. इसके साथ ही, वह थाल सजाकर माता की आरती करती नजर आती हैं. गाने के दृश्य देखकर ऐसा लगता है मानो पूरा माहौल मां दुर्गा की भक्ति में रंग गया हो.

कब रिलीज हुआ ये गाना?

अक्षरा सिंह का यह देवी गीत पिछले साल, यानी अक्टूबर 2024 में रिलीज हुआ था. रिलीज के समय इसे खूब सराहा गया था, लेकिन इस साल नवरात्रि में यह और ज्यादा लोकप्रिय हो गया है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक लगभग 2.4 लाख बार देखा जा चुका है और इसके व्यूज़ लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. नवरात्रि का पर्व शक्ति की साधना और आस्था का प्रतीक है. ऐसे में अक्षरा सिंह का यह गीत न केवल भक्तों के दिलों को छू रहा है, बल्कि हर किसी को माता रानी की सेवा और भक्ति का महत्व भी याद दिला रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: शारदीय नवरात्रि पर यूट्यूब पर छाया अरविंद अकेला कल्लू का नया देवी गीत, ‘पुजाई माई खातिर ना’ सुन फैंस हुए भावुक

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: माता के भक्ति में डूबे दिनेश लाल यादव निरहुआ, नवरात्रि आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ‘नवरातर में’

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें