Bhojpuri: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा बने हुए है. एमएक्स प्लेयर्स पर स्ट्रीम हो रहे इस शो में 16 सेलिब्रिटीज शामिल है, जिसमें हर कंटेस्टेंट्स को अपनी मेहनत और स्ट्रेटजी से गेम खेलना है. शो में पवन सिंह काफी शांत नजर आते है, हालांकि उन्होंने अपनी सादगी से सभी को इंप्रेस किया है. इसी बीच भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राइज एड फॉल वालों को पवन सिंह के लिए चेतावनी दी है.
पॉलिटिकल करियर है पवन भैया का…
खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे एक चीज परेशान कर रही है और मैं राइज एंड फॉल के टीम से बातें बोलना चाहता हूं कि पवन भैया बहुत बड़बोला है. कभी कभी वो ऐसे शब्द बोल देते है, जो शो में नहीं बोलने चाहिए. लेकिन उनका एक करियर है, पॉलिटिकल करियर. तो बहुत सारे गलत शब्दों वाले रील वायरल हो रहे है. अभी तो ये सब ठीक लग रहा है, लेकिन आने वाले समय में उन्हें प्रोब्लम होगी क्योंकि उसी चीज को दुनिया दिखाएगी और ट्रोल करेगी. आपलोग प्रयास करिए कि अगर कुछ गलत शब्द वह बोल देते है तो उसको थोड़ा डिलीट करके या बीप लगा कर शेयर करिए ताकि आने के बाद उनके छवि पर कोई उंगली न उठाए. आप लोगों को भी पता है कि पॉलिटिकल लोगों को छोटी-छोटी चीजों को लेकर ट्रोल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि से पहले खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ बना चार्टबस्टर हिट

