Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के स्टार और सिंगिंग सेंसेशन खेसारी लाल यादव का भक्ति गीत ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जैसे-जैसे नवरात्रि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भक्त देवी मां के गीतों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर रहे हैं. इस बार खेसारी का यह पुराना गाना फिर से तेजी से वायरल हो रहा है और घर-घर में माहौल को भक्तिमय बना रहा है.
हर त्योहार पर लाते हैं नए गीत
खेसारी लाल यादव सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि हर त्योहार पर नए-नए गीत लेकर आते हैं. इसी बीच उनका 6 साल पुराना एक देवी गीत फिर से वायरल हो रहा है. म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर साल 2019 में ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ रिलीज हुआ था. इस गीत में खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज और देवी मां काली की महिमा का सुंदर वर्णन लोगों को गहराई तक छू जाता है. गाने के बोल बड़े ही भावपूर्ण और श्रद्धा से भरे हुए हैं, जिन्हें यादव राज ने लिखा है. वहीं, इसका संगीत लॉर्ड ने तैयार किया है. इस गाने की धुन सुनते ही घर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है.
दर्शकों की प्रतिक्रियाएं
जब यह गाना यूट्यूब पर आया था, तब भी इसे लाखों लोगों ने सुना और खूब पसंद किया था. कई दर्शकों ने कमेंट्स में लिखा कि यह गाना भक्ति से भरपूर है और हर नवरात्रि में इसे जरूर बजना चाहिए. किसी ने इसे “ऑल टाइम हिट” कहा, तो किसी ने लिखा कि “इस बार नवरात्रि में घर-घर यही गाना बजेगा.” खेसारी लाल यादव की आवाज में जब भी देवी गीत आते हैं, तो भक्तों के बीच तुरंत हिट हो जाते हैं. यही वजह है कि इस बार भी ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ दर्शकों की प्लेलिस्ट में शामिल है और आज भी यह सभी की पसंद बनी हुई हैं.

