Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि का पर्व नजदीक है और हर तरफ भक्ति का रंग चढ़ने लगा है. इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर को रामनवमी के साथ समाप्त होगी. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी नवरात्रि के समय भक्तिमय माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाती है. हर साल यहां के गायक-कलाकार माता रानी के लिए में देवी गीत रिलीज करते हैं, जिन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. इस बार भी खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘हवा झुरु झुरु लागेला’ नवरात्रि से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है.
प्रेम और श्रद्धा का संगम
इस गाने में खेसारी लाल यादव अपनी जोशीली आवाज से भक्ति का रंग भरते हैं. उनके साथ वीडियो में भोजपुरी की पॉपुलर अभिनेत्री रानी नजर आती हैं. गाने की खासियत यह है कि इसमें भक्ति और पारिवारिक भावनाओं का सुंदर मेल देखने को मिलता है. गाने के बोल लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने, जबकि संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. वीडियो में रानी, जो खेसारी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं, उनसे कहती हैं कि वे नीम के पेड़ में झूला डाल दें. इस गाने में सादगी, प्रेम और श्रद्धा का संगम झलकता है और लोगों के दिल को छू जाता है.
भक्तों की पहली पसंद
‘हवा झुरु झुरु लागेला’ कोई नया गाना नहीं है. इसे पिछले साल भी नवरात्रि के समय खूब पसंद किया गया था और इस साल फिर से यह भक्तों की पहली पसंद बनता जा रहा है. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर गाने को खूब सर्च किया जा रहा है. भक्ति से जुड़े ऐसे गाने न सिर्फ त्योहार की रौनक बढ़ाते हैं बल्कि लोगों की आस्था को भी और गहरा करते हैं. खेसारी लाल यादव का यह देवी गीत भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गानों से त्योहारों की चमक और भी बढ़ा देती है.

