Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि का पावन पर्व जल्द ही शुरू होने आने वाला है. इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाई जाएगी. नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी और घरों और पंडालों में देवी मां की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाएगी. नवरात्रि के मौके पर भक्ति गीतों और देवी गीतों की गूंज हर जगह सुनाई देती है. इस अवसर पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी अपने दर्शकों के लिए कई लोकप्रिय देवी गीत रिलीज करती है. इसी बीच भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर कल्पना पटवारी और खुशी कक्कड़ का एक गीत खूब वायरल हो रहा है.
15 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
कल्पना पटवारी और खुशी कक्कड़ का ‘दुर्गा माई बिन मंदिरिया’ फिर से ट्रेंड कर रहा है. इस गीत में मां दुर्गा के लिए भक्ति और श्रद्धा की भावना को खूबसूरती से पेश किया गया है. यह गीत 18 अक्टूबर 2023 को यूट्यूब चैनल T-Series Hamaar Bhojpuri पर रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब तक इस गीत को लगभग 15 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल और संगीत शिव हरि फौजी ने तैयार किए हैं, जबकि इसका निर्देशन आर्यन देव ने किया है.
हर जगह बजाया जा रहा गाना
गाने की धुन और गायिकी ने इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए आकर्षक और यादगार बना दिया है. नवरात्रि के समय यह गीत हर घर और मंदिर में खूब बजाया जाएगा. इसके साथ ही लोग इस गीत से देवी मां की भक्ति और उनके स्वरूपों के प्रति श्रद्धा जाहिर करेंगे. ‘दुर्गा माई बिन मंदिरिया’ न केवल भक्ति को महसूस कराता है, बल्कि इसके संगीत और लिरिक्स लोगों के मन को बहुत खुश करते हैं. ऐसे गीत हर नवरात्रि के त्योहार को और भी रंगीन और पॉजिटिव एनर्जी से भर देते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले अंकुश राजा का धमाका, रिलीज होते ही वायरल हुआ नया देवी गीत ‘माई के सवरीया’
ये भी पढ़ें: Ankush Raja Navratri Song: सोशल मीडिया पर छाया अंकुश राजा का देवी गीत ‘स्वर्ग से चलली महारानी’, आपने सुना?

