18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Film: सावन में महादेव के रंग में रंगी भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, अक्षरा-विक्रांत की नई जोड़ी का जलवा

Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की जोड़ी शिवभक्ति, प्रेम और सामाजिक संदेश के संगम के साथ दर्शकों को नया अनुभव देगी. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए सावन मास इस बार खास होने वाला है, क्योंकि 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है एक मच अवेटेड फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, जो भक्ति, प्रेम, एक्शन और सामाजिक संदेश का शानदार संगम लेकर आ रही है. फिल्म में पहली बार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की जोड़ी एक साथ नजर आएगी, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है. फिल्म का निर्देशन निशांत एस शेखर ने किया है और इसके निर्माता हैं सीबी सिंह, जबकि प्रस्तुति है बिभूति एंटरटेनमेंट की. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.

क्या है रुद्र-शक्ति की कहानी?

फिल्म की कहानी एक शिवभक्त रुद्र (विक्रांत सिंह) की है, जिसे शक्ति (अक्षरा सिंह) से प्रेम है। जब शक्ति पर समाज विरोधी ताकतों का कहर टूटता है, तो रुद्र महादेव की प्रेरणा और शक्ति के साथ खड़ा होता है और अन्याय के खिलाफ लड़ाई छेड़ता है. इस संघर्ष की कहानी न सिर्फ दिल को छूती है, बल्कि आस्था और आत्मसम्मान का भी संदेश देती है.

अक्षरा सिंह का दमदार किरदार

अक्षरा सिंह ने ‘शक्ति’ के किरदार को लेकर कहा, “यह किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। इसमें प्रेम है, आस्था है और आत्मसम्मान की लड़ाई भी. इस फिल्म में अभिनय के साथ मुझे शिवभक्ति को भी जीने का मौका मिला.”

बनारस की खूबसूरती और भक्ति का संगम

फिल्म की शूटिंग काशी (बनारस) के गलियों, घाटों और मंदिरों में हुई है, जिससे फिल्म में एक गहरी धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति देखने को मिलेगी. ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सशक्त सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश भी देती है कि जब प्रेम और आस्था एक साथ खड़े होते हैं, तो कोई भी ताकत उन्हें नहीं हरा सकती.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Bolbam Song 2025: सावन में पवन सिंह से आस्था सिंह ने मांगी चूड़ी हरी हरी, मिले ताबड़तोड़ व्यूज, देखिए Video

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel