Balma Bada Nadaan 2 Trailer: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’** की फिल्में हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. इस बार निरहुआ का म्यूजिक एल्बम नहीं बल्कि उनकी नई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’** सुर्खियों में है. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसमें वह एक पागल के किरदार में नजर आ रहे हैं. आइए बताते हैं इस फिल्म की पूरी डिटेल्स.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
ट्रेलर में निरहुआ का नया अवतार
फिल्म के ट्रेलर में निरहुआ आधी फिल्म तक पागल के किरदार में नजर आते हैं, लेकिन शादी के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. यह ट्रैक दर्शकों को इमोशनल और एंटरटेनिंग दोनों तरह का अनुभव देने वाला है
इस ट्रेलर की जानकारी GMJ भोजपुरी (Global Music Junction) के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई, जहां लिखा गया, “धमाल मचाने आ रही है फिल्म बलमा बड़ा नादान 2, अभी इसका ट्रेलर देखें.”
फिल्म की स्टारकास्ट और टीम
- लीड एक्टर्स: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, ऋचा दीक्षित
- सपोर्टिंग कास्ट: विजय महादेव गोस्वामी, संजय पांडे, पुष्पा वर्मा, मनोज सिंह टाइगर, कादिर शेख
- डायरेक्टर और राइटर: महमूद आलम
- प्रोड्यूसर: महमूद आलम और समीर आफताब
- म्यूजिक: मधुकर आनंद
- सिंगर्स: नीलकमल सिंह, शिल्पी राज, कल्पना पटवारी, प्रियंका सिंह
फिल्म में निरहुआ का लुक और अंदाज पहले से बिल्कुल अलग है, जिसे देखकर फैंस के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.
बलमा बड़ा नादान 2 रिलीज डेट
‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. ट्रेलर ने दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है

