Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अपने शानदार अभिनय और गायकी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आज जिस मुकाम को हासिल किया है, वहां तक पहुंचने के पीछे कई किस्से और संघर्ष छिपे हैं. 2003 में रिलीज हुए ‘निरहुआ सटल रहे’ गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था और उस वक्त वह कई स्टेज शोज करते थे. इसी बीच निरहुआ का एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है, जब एक स्टेज शो के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया था.
आपकी अदालत में सुनाया किस्सा
निरहुआ ने एक बार रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे. उसी दौरान उन्होंने बताया कि एक शो में उनके साथ बड़ा अजीब किस्सा हुआ. यह शो गाजीपुर में हो रहा था और हमेशा की तरह उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मां की वंदना से करनी चाही. लेकिन तभी एक दर्शक स्टेज पर आ गया और जोर-जोर से कहने लगा कि वह तुरंत ‘निरहुआ सटल रहे’ गाना गाएं. निरहुआ ने फैन को समझाते हुए कहा, “पहले मां की वंदना कर लेने दो, फिर पूरी रात तुम्हारा मनपसंद गाना गाएंगे.” लेकिन वह जिद्द पर अड़ गया और बोला कि वंदना नहीं होने देगा. इतना ही नहीं, उसने गुस्से में आकर निरहुआ की कॉलर पकड़ ली. यह देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए.
अंदर का अहीर जाग गया
इसके बाद निरहुआ ने अपने अंदाज में कहा, “मैं भी अहीर का बेटा हूं, अंदर का अहीर जाग गया और मैंने वहीं स्टेज पर उसे उठा कर पटक दिया.” इस घटना के बाद पूरे शो में खलबली मच गई. निरहुआ ने आगे बताया कि उस समय उनके हाथ में लोहे का करताल था और उन्होंने इशारा करते हुए कहा, “अगर और ज्यादा जिद्द की तो यहीं खेला खत्म कर देंगे.” उनके तेवर देखकर वह शख्स पीछे हट गया और शो साधारण तरीके से पूरा हुआ. इस किस्से से यह साफ हो गया कि निरहुआ न सिर्फ अच्छे कलाकार हैं बल्कि अपनी इज्जत और परंपराओं के मामले में किसी समझौते के पक्ष में नहीं रहते.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के नए गाने ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, ‘बीड़ी’ और पान की लड़ाई में फैंस हुए लोटपोट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ की नई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, ऋचा दीक्षित संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

