14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: 22 साल बाद भी नंबर वन, इस एक्टर की भोजपुरी फिल्म का रिकॉर्ड आज तक तोड़ना हुआ मुश्किल, देखें लिस्ट

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 22 साल पहले रिलीज हुई उन फिल्मों का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है, जिसने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई की थी. आइए इन फिल्मों पर एक नजर डालते है.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा आज जितना चर्चाओं में है, उतना ही इसका इतिहास भी शानदार रहा है. इस इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ फिल्में थिएटर में ठीक-ठाक प्रदर्शन करती हैं, तो कुछ यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना लेती हैं. लेकिन भोजपुरी में कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं, जिन्होंने न सिर्फ थिएटर में रिकॉर्ड कमाई की, बल्कि आज भी उनके नाम मिसाल दी जाती है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह जैसे नाम सबसे पहले आते हैं. ये सितारे न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में फेमस हैं, बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान चुके हैं. हालांकि, इन्हें असली पहचान भोजपुरी फिल्मों से ही मिली है. इनकी कई फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा हैं.

‘ससुरा बड़ा पैसावाला’

भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे पहले मनोज तिवारी की साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ का नाम आता है. इस फिल्म ने जो इतिहास रचा, वह आज भी कायम है. अजय सिन्हा की ओर से निर्देशित इस फिल्म में मनोज तिवारी के साथ एक्ट्रेस रानी चटर्जी नजर आई थी. खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ 30 लाख रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इसकी कमाई ने सभी को हैरान कर दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए एक रिकॉर्ड है.

‘गंगा’

इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है फिल्म ‘गंगा’, जिसे अभिषेक चड्ढा ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे बड़े नाम एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई की थी. ‘गंगा’ ने यह दिखाया कि भोजपुरी सिनेमा अब सिर्फ एक क्षेत्रीय भाषा की इंडस्ट्री नहीं रह गई है, बल्कि इसमें बड़े-बड़े सितारे काम करने लगे हैं और दर्शकों का दायरा भी अब काफी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: हर इंडस्ट्री में विवादों से जुड़े रहने पर आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘जिसका नाम होता है…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी का जादू बरकरार, ‘दुनिया में सबका से प्यारा’ गाने ने फिर मचाया धमाल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel