8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Devi Geet: यूट्यूब पर छाया खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल गीत ‘लेके थरिया’, माता रानी के भक्ति में डूबे फैंस

Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि 2025 से पहले भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का भक्ति गीत ‘लेके थरिया’ एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यह गीत पिछले साल रिलीज हुआ था, लेकिन अब नवरात्रि की शुरुआत से पहले इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि का पावन त्योहार शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं और इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का सुपरहिट भक्ति गीत ‘लेके थरिया’ एक बार फिर यूट्यूब पर छा गया है. यह गाना न सिर्फ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, बल्कि नवरात्रि से पहले लोगों की आस्था और उत्साह को भी कई गुना बढ़ा रहा है. यह गाना पहली बार साल 2024 में यूट्यूब चैनल Global Music Junction पर रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और अब नवरात्रि 2025 से पहले यह गाना फिर से ट्रेंड में है.

गाने की खूबसूरती

‘लेके थरिया’ की खासियत इसकी सादगी और भक्ति से भरे बोल हैं. गाने की शुरुआत पल्लवी सिंह के किरदार से होती है, जो माता रानी के लिए फूल तोड़ती हैं और लाल साड़ी पहनकर पंडाल में जाती हैं. वहां खेसारी लाल यादव भी नजर आते हैं. दोनों कलाकार माता रानी की भक्ति में डूबकर इस गीत को और भी जीवंत बना देते हैं. खेसारी ने इस गीत को अपनी मधुर आवाज दी है. इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. कम्पोजिशन की जिम्मेदारी केपी पांडे ने निभाई है. हर शब्द और हर धुन में माता की महिमा और भक्ति की झलक साफ नजर आती है.

फैंस का प्यार

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपनी आवाज से फिल्मों के गानों को नई ऊंचाई दी है और साथ ही कई फिल्मों में दमदार अभिनय भी किया है. अपनी फिल्मों के अलावा खेसारी धार्मिक और फेस्टिवल स्पेशल गीतों के लिए भी मशहूर हैं. सावन, छठ, कजरी और नवरात्रि जैसे अवसरों पर उनके गाए गीत लाखों-करोड़ों लोगों की पहली पसंद बन जाते हैं. इस बार भी उनका गाना ‘लेके थरिया’ नवरात्रि से पहले माहौल को भक्तिमय बना रहा है. सोशल मीडिया पर गाने के कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं और फैंस लिख रहे हैं कि नवरात्रि का माहौल इस गीत के बिना अधूरा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: भक्ति रंग में डूबे पवन सिंह और नीलम गिरी, नवरात्रि से पहले गूंजा सुपरहिट देवी गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि से पहले खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ बना चार्टबस्टर हिट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel