8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: सावन में छाया अंकुश राजा और पल्लवी सिंह का गाना, ‘सोलहो सोमरिया’ में दिखा भक्ति और प्यार का संगम

Bhojpuri: सावन के पवित्र महीने में अंकुश राजा और पल्लवी सिंह का भोजपुरी भक्ति गीत ‘सोलहो सोमरिया’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शिवभक्ति से भरे इस गाने में 16 सोमवार के व्रत और प्रेम की गहराई को खूबसूरती से दिखाया गया है.

Bhojpuri: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और हर तरफ शिवभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. कांवड़ यात्रा, भोलेनाथ के मंदिरों में भीड़ और भक्ति संगीत से माहौल पूरी तरह भक्ति में डूबा हुआ है. इसी बीच भोजपुरी भक्ति गानों का क्रेज भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर देखने को मिल रहा है. इस समय जो गाना खासतौर पर ‘सोलहो सोमरिया’ गाना सबकी जुबां पर छाया हुआ है. इस गाने को अपनी दमदार आवाज दी है मशहूर सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज ने.

2022 में रिलीज हुआ था गाना

इस गाने में अंकुश राजा ने एक्ट्रेस पल्लवी सिंह के साथ एक्टिंग भी की है, जिसमें उनकी मासूम अदाएं दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. ‘सोलहो सोमरिया’ गाना साल 2022 में रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी सावन में इसे खूब सुना और देखा जा रहा है. इसकी पॉपुलैरिटी आज भी पहले जैसी ही है. इस गाने के बोल बॉस रामपुरी ने लिखा हैं और संगीत आर्या शर्मा ने दिया है, जो इस भक्ति गीत को एक मधुर और दिल को छू लेने वाला रूप देते हैं.

पल्लवी ने अंकुश के लिए रहा व्रत

गाने के वीडियो में दोनों के बीच एक प्यारा सीन देखने को मिलता है, जिसमें अंकुश पल्लवी से पूछते हैं कि ऐसा क्या किया जिससे उनका प्यार इतना गहरा हो गया? इसके जवाब में पल्लवी बताती हैं कि उन्होंने भोलेनाथ की पूजा की है और सोलह सोमवार का व्रत रखा है, जिससे उन्हें सच्चा प्यार मिला. गाने के हर फ्रेम में शिवभक्ति और प्रेम की गहराई झलकती है. यह गाना अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले बना है और इसकी भक्ति भावना लोगों को काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन के अलावा अक्षरा सिंह संग अफेयर को लेकर खेसारी लाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मोहब्बत से अलग होना…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह और मनोज तिवारी जैसे स्टार्स पर गोलू राजा ने लगाए आरोप, इंडस्ट्री के पिछड़ेपन की बताई ठोस वजह

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel