Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह हर त्योहार को पूरे दिल से मनाती हैं. इस बार भी उन्होंने छठ महापर्व को बहुत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया है. नहाय खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक अक्षरा सिंह ने बहुत ही सुंदरता से छठी मैया की आराधना की है. इसी बीच अक्षरा ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इन फोटोज में अक्षरा पूरी तरह से छठी मैया की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं.
भक्ति में लीन दिखीं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर छठ पूजा की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह पारंपरिक साड़ी में सजी-धजी घाट पर अर्घ्य देती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “पहला अर्घ्य सूर्य देव को, नई ऊर्जा और आशा के संग.” अक्षरा के चेहरे पर जो भक्ति और शांति झलक रही है, उसने फैंस का दिल जीत लिया है. इन फोटोज देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन पर प्यार बरसाने लगे. एक यूजर ने लिखा, “छठी मैया आपकी हर मनोकामना पूरी करें.” वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “आप हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ती रहें, पूरा बिहार आप पर गर्व करता है.”
अक्षरा की हर पोस्ट होती है वायरल
छठ पूजा बिहार और उत्तर भारत का सबसे पवित्र पर्व माना जाता है और अक्षरा ने इसे पूरे समर्पण के साथ मनाया है. उन्होंने हर रीति-रिवाज को पूरी श्रद्धा के साथ पूरा किया है. अक्षरा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. उनके गानों को दर्शक खूब प्यार देते हैं. चाहे कोई त्योहार हो या खास अवसर, अक्षरा हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपने पलों को उनके साथ शेयर करती हैं.

