16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Release This Week 27-31 October: अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही ये शानदार फिल्में-सीरीज, देखिए पूरी लिस्ट

OTT Release This Week (27-31 October): इस हफ्ते का ओटीटी वीक एकदम धमाकेदार होने वाला है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है, जो हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आई हैं. तो आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

OTT Release This Week 27-31 October: अक्टूबर का आखिरी हफ्ता धमाकेदार रिलीज से भरा हुआ है, जिसमें हॉरर, एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा सब कुछ एक साथ आने वाला है. अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और जी 5 जैसी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले जबरदस्त शो और फिल्मों के लिए तैयार हो जाइए. इस हफ्ते ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘लोका: चैप्टर 1 चंद्रा’, और हॉलीवुड की हॉरर सीक्वल ‘M3GAN 2.0’ जैसी पॉपुलर रिलीज दर्शकों के लिए लाइन में हैं. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी रिलीज पर एक नजर डालते है.

It: Welcome To Derry (JioHotstar)

  • रिलीज डेट: 27 अक्टूबर

‘इट’ फिल्मों के डायरेक्टर एंडी मुशिएती ने फैंस के लिए Welcome To Derry का प्रीक्वल सीरीज लेकर आए है. इसकी कहानी 1962 के समय की है, जिसमें डेरी शहर में डर का साया शुरू हुआ था. इस बार फिर से बिल स्कार्सगार्ड ‘पेनीवाइज द क्लाउन’ बनकर वापसी कर रहे हैं. 

The Witcher Season 4 (Netflix)

  • रिलीज डेट: 30 अक्टूबर

‘द विचर’ के चौथे सीजन में जेराल्ट के किरदार में हेनरी कैविल की जगह लियम हेम्सवर्थ नजर आएंगे. कहानी जेराल्ट, येनिफर और सिरी, तीनों मुख्य किरदारों की जुदाई और उनके दोबारा मिलने की जंग पर बनाई गई है. सीरीज के फैंस के लिए ये सीजन और भी डार्क और इमोशनल सफर लेकर आया है.

Lokah Chapter 1: Chandra (JioHotstar)

  • रिलीज डेट: 31 अक्टूबर 

डायरेक्टर डोमिनिक अरुण की ये फिल्म मलयालम सिनेमा की नई सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत है. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन ‘चंद्रा’ नाम की एक यक्षिणी के रोल में हैं, जो स्वीडन से बैंगलुरु आती है और एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट का सामना करती है. फिल्म में शानदार एक्शन, विजुअल्स और कई सरप्राइज कैमियो देखने को मिलेंगे.

Kantara: Chapter 1 (Amazon Prime Video)

रिलीज डेट: 31 अक्टूबर

‘कांतारा’ का यह प्रीक्वल फिल्म प्री-कोलोनियल एरा पर है जो बताती है कि कादुबेट्टु शिवा और भूत कोला परंपरा की शुरुआत कैसे हुई. ऋषभ शेट्टी इस बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं. ब्लॉकबस्टर बनने के बाद अब इसका ओटीटी प्रीमियर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर रहा है.

Idli Kadai (Netflix)

  • रिलीज डेट: 29 अक्टूबर

धनुष की नई फिल्म Idli Kadai एक दिल छू लेने वाली कहानी है जिसमें एक गांव का लड़का अपने सपनों को पूरा करने के लिए दुबई जाता है. फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और फैमिली ड्रामा का शानदार मिश्रण है. इसे आप हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी देख सकते हैं.

Baaghi 4 (Amazon Prime Video)

  • रिलीज डेट: 31 अक्टूबर

बागी फिल्म के 4 पार्ट में टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन और संजय दत्त की धाकड़ मौजूदगी इसे और खास बनाती है. फिल्म साउथ की सुपरहिट मूवी Ainthu Ainthu Ainthu की रीमेक है और ये फ्रेंचाइजी का सबसे धमाकेदार पार्ट माना जा रहा है.

Maarigallu (ZEE5)

  • रिलीज डेट: 31 अक्टूबर

90 के दशक के एक गांव पर बनी Maarigallu एक सुपरनेचुरल थ्रिलर है, जो कदंब वंश की खोई हुई खजाने की रहस्यमय कहानी को दर्शाती है. इसमें डर, रहस्य और लोककथाओं का बेहतरीन मिश्रण है.

ये भी पढ़ें: Jay Bhanushali: तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली ने शेयर किया वीडियो, माही विज के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एलिमिनेशन के बाद बसीर अली का पहला बयान आया सामने, कहा- ‘वो मुझे जीतने नहीं देना चाहते थे’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel