14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: एक्टर यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘पराया बाप’ में दिखा एक पिता के प्यार और संघर्ष की कहानी

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में इस साल की एक और फिल्म शामिल होने वाली है. हाल ही में एक्टर यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक पराए पिता के प्रेम को बहुत ही सुंदरता से दर्शाया गया है.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में एक और फिल्म की एंट्री हो रही है और एक्टर-निर्माता यश कुमार अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘पराया बाप’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी अनोखी रिश्ते पर बनाई गई है, जिसमें एक आदमी और एक अनाथ बच्ची के बीच पनपते प्यार और जिम्मेदारी को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है.

फिल्म की कहानी?

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में यश को एक दिन जंगल में एक छोटी बच्ची मिलती है. वह बच्ची को गोद ले लेते हैं और उसे अपनी बेटी की तरह पालते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब जिस लड़की से वह प्यार करते हैं, वह यह सोचने लगती है कि वह बच्ची यश की अपनी बेटी है और उनसे दूरी बना लेती है. इसके बाद किसी और से शादी कर लेती है. इस सदमे से टूटकर यश कुमार शराब की लत में डूब जाते हैं, लेकिन फिर भी वह उस बच्ची की परवरिश करना नहीं छोड़ते है. ट्रेलर में उनके संघर्ष और बेटी के लिए उनकी इमोशंस साफ झलकती हैं. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते की मजबूती और समाज की सोच के बीच संघर्ष को दिखाती है. फिल्म का निर्देशन रुस्तम अली चिश्ती ने किया है और इसके निर्माता खुद यश कुमार हैं. यश ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, जिसमें वे रोते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा था कि फिल्म का ट्रेलर जरूर देखें और अपना प्यार दें. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर आप इमोशनल ड्रामा और पारिवारिक रिश्तों को पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए खास हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने 13 साल की उम्र में मेहनत की कमाई से मां को दिया था गिफ्ट, पड़ गई जोरदार थप्पड़

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel