9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ravi Kishan ने 13 साल की उम्र में मेहनत की कमाई से मां को दिया था गिफ्ट, पड़ गई जोरदार थप्पड़

Ravi Kishan: सुपरस्टार रवि किशन ने सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, बॉलीवुड और साउथ में भी पहचान हासिल की है. हालांकि इस सफलता के लिए उन्होंने कई परेशानियों का सामना किया है. इसी बीच उनके बचपन का एक और किस्सा सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां को गिफ्ट दिया, लेकिन बदले में उन्हें थप्पड़ मिली.

Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा और बॉलीवुड के सुपरस्टार रवि किशन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने का उनका सफर बहुत संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया, बल्कि राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई. हालांकि उनकी इस सक्सेस के पीछे उनका मुश्किलों से भरा हुआ बचपन था. हाल ही में उनका एक भावुक किस्सा सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 13 साल की उम्र में अपनी मां को साड़ी गिफ्ट करने के लिए तीन महीने तक अखबार बेचे थे.

मां के लिए दिल में था खास सपना

रवि किशन का जन्म एक साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में हुआ था और रवि को एक्टिंग और डांस का शौक बचपन से ही था. लेकिन मां के लिए उनका प्यार सबसे खास था. जब वे 13 साल के थे, तब उन्होंने अपने जन्मदिन पर मां को साड़ी गिफ्ट करने के लिए तीन महीने तक अखबार बेचने का काम किया. रवि किशन ने बताया कि उस समय उन्हें एक महीने में सिर्फ 25 रुपये मिलते थे. तीन महीने की मेहनत से उन्होंने कुल 75 रुपये कमाकर मां के लिए साड़ी खरीदी. जब उन्होंने मां को साड़ी दी, तो मां को लगा कि उन्होंने पैसे चुराए हैं और गुस्से में उन्हें थप्पड़ मार दिया.

छुपकर बेचे थे अखबार 

इसके बाद जब रवि ने मां को सारी बात बताई कि ये पैसे उन्होंने अखबार बेचकर कमाए हैं, तो उनकी मां की आंखों में आंसू आ गए. मां ने बेटे को गले लगाकर कहा कि उन्हें उस पर गर्व है. रवि किशन ने यह भी बताया कि उस वक्त उनके घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो अखबार बेचते हैं. उन्होंने ये सब छुप-छुपकर किया था ताकि अपने जन्मदिन पर मां को खुश कर सकें. अब रवि किशन की नई कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है, जिसमें वह पंजाबी किरदार में दर्शकों को हंसाने वाले है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आकांक्षा पुरी के इस बयान पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उनसे जलने का सवाल ही नहीं उठता…’

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने बचपन में मंदिर और दुकान से चुराए थे पैसे, पिता की मार से बचने के लिए छोड़ दिया था अपना गांव

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel