Anuradha Paudwal Chhath Geet: आज नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है और इसकी के साथ हर घर और घाट पर भक्ति और उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच अनुराधा पौडवाल का पॉपुलर और सुपरहिट छठ गीत ‘अरघ के बेर’ खूब वायरल होने लगा है. यह गाना यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है और आज भी महापर्व के समय लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. टी-सीरीज भक्ति सागर के ऑफिशियल चैनल पर 2001 में रिलीज हुए इस गीत की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है.
गाने की खासियत
इस गाने को अनुराधा पौडवाल के साथ उनकी बेटी कविता पौडवाल ने भी अपनी आवाज दी है, जिससे इसकी मधुरता और बढ़ जाती है. ‘अरघ के बेर’ गाने का म्यूजिक सुरिंदर कोहली ने किया है और इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं. गाने में छठ पूजा की परंपरा, सूर्य देव को अर्घ्य देने का दृश्य और भक्तों की भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है. छठ गीत सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि इसकी सादगी और पवित्रता के लिए जाना जाता है. अनुराधा पौडवाल ने अब तक कई छठ गीत गाए है, जो हर भक्तों के दिलों में बस चुका है.
24 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
अनुराधा पौडवाल के इस गीत को 5 साल में अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. छठ का त्योहार आज से 28 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला है और नहाय खाय के दिन सभी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. सभी इस त्योहार को मनाने के लिए साल भर का इंतजार करते है, हालांकि अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. अगर आप भी इस महापर्व में गीतों की लिस्ट बना रहे है, तो इस गाने को भी जरूर एड करें.

