Karwa Chauth Bhojpuri Geet: नवरात्रि और दशहरा के बाद अब चारों तरफ करवाचौथ की रौनक देखने को मिल रही है. इस साल करवाचौथ का त्योहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस त्योहार में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए सुबह से रात तक निर्जला व्रत करती है. रात को चांद को देखने के बाद ही पति के हाथ से अपने व्रत को खोलती है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि पति के लिए पत्नी की आस्था और प्रेम का संगम है. इसी बीच भोजपुरी का एक गाना इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है.
28 लाख से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हर त्योहार के लिए खास गाने बनाए जाते है. इस करवाचौथ पर भी सिंगर अनु दुबे का ‘करवाचौथ गीत’ महिलाओं के बीच फिर से छा रहा है. यह गाना साल 2022 में ADE म्यूजिक भक्ति यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इसे खबर लिखे जाने तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी साफ दिखती है. गाने को अनु दुबे ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है, जिसमें पति के लिए भक्ति छलकती है.
महिलाएं हुई भावुक
गाने में अनु दुबे हाथों में मेंहदी, पैरों में आलता, लाल और पीले रंग की साड़ी और सोलह श्रृंगार कर करवाचौथ के लिए तैयार होती है. हाथ में पूजा की थाल लिए कई महिलाओं के साथ जाकर गीत गाती है. वो कहती है कि मेरे पति की उम्र लंबी हो और उन्हें किसी की नजर न लगे. मेरे पति मुझे चांद से भी प्यारे है इसीलिए मैं उनके साथ उम्र भर रहना चाहती हूं. ये गाना महिलाओं को बहुत पसंद आ रहा है और इसे सुन सभी भावुक भी हो रही है क्योंकि सभी सुहागिन चाहती है कि उनके पति उम्र भर उनके साथ रहे.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Bhojpuri Song: कल्पना पटवारी की आवाज ने त्योहार को बनाया खास, महिलाओं के बीच छाया ‘आज करवाचौथ है’ गीत

