Karwa Chauth Bhojpuri Song: सुहागिनों का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए सुबह से रात तक निर्जला व्रत करती है और चांद देख कर अपना व्रत तोड़ती है. यह त्योहार पति-पत्नी के बीच प्रेम और आस्था की पूजा है. इसी बीच भोजपुरी की क्वीन अक्षरा सिंह का एक करवा चौथ स्पेशल गाना ‘कुशल कुशल रखिह’ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह के अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया है.
3.6 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
यह गाना 11 महीने पहले बी4यू भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 3.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है और इस गाने का संगीत साजन मिश्रा ने दिया है. गाने के बोल और प्रियंका की आवाज इसे मधुर और शानदार बना रही है. गाने में अक्षरा सिंह के पति अपने शरीर से कोई काम नहीं कर सकते और व्हील चेयर पर रहते है. इसके बावजूद अक्षरा उन्हें बहुत प्यार करती है और उनकी लंबी उम्र के लिए पूजा करती है.
अक्षरा सिंह का नया गाना
यह गीत और इसकी कहानी बहुत ही भावुक है, जिसमें सच्चे प्यार की झलक देखने को मिलती है. इसी वजह से यह गाना महिलाओं के बीच लोकप्रिय है. बता दें, अक्षरा सिंह भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है और अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतती है. हाल ही में उनका नया गाना ‘चल जाईब मायके’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के छा गया है. 1 दिन पहले रिलीज हुआ यह गाना अब तक 1.7 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. यह बहुत ही मजेदार गाना है, जिसमें पति-पत्नी की प्यारी नोकझोंक देखने को मिलती है.

