Karwa Chauth Special Bhojpuri Song: करवाचौथ का त्योहार हर साल सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए सुबह से रात तक निर्जला व्रत रखती हैं. दिनभर भूखे-प्यासे रहकर शाम को पूजा-पाठ और चांद देखकर व्रत को पूरा करती है. इस खास मौके पर महिलाएं श्रृंगार कर, पूजा की थाली सजाकर और भजन-कीर्तन गाकर अपनी आस्था और प्यार को दिखाती हैं. दुर्गा पूजा के खत्म होते ही अब हर तरफ करवाचौथ की तैयारियां शुरू हो गई है.
6.5 मिलियन पार पहुंचा गाना
इस साल करवाचौथ 10 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को मनाया जाएगा. त्योहार जैसे-जैसे पास आ रहा है, सोशल मीडिया और यूट्यूब पर करवाचौथ के गानों का क्रेज भी बढ़ गया है. करवाचौथ के मौके पर भोजपुरी के कई गाने भी खूब वायरल हो रहे हैं, लेकिन इनमें फिल्म “शंकर” का गाना “सिंहोरवा में सेनुरवा” सबसे ज्यादा चर्चा में है. यह गाना 22 अक्टूबर 2021 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था और अब तक इसे 6.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सिंगर प्रियंका सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज में गाया है, जो इसे और खास बना रहा है.
यश कुमार और निधि झा की जोड़ी
फिल्म “शंकर” में यश कुमार और निधि झा की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. इनके साथ सुशील सिंह और किरण यादव ने भी शानदार अभिनय किया था. इस गाने में पति-पत्नी के रिश्ते की मिठास, सच्चे प्यार की झलक और करवाचौथ के त्योहार की पवित्रता को खूबसूरती से दिखाया गया है. इसी कारण से यह गाना करवाचौथ के मौके पर खूब देखा और सुना जा रहा है. अगर आप भी इस त्योहार के लिए एक बेहतरीन गाने की तलाश कर रहे है, तो ये गाना बिलकुल परफेक्ट है.

