20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Puja Ke Samaiya Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले रिलीज हुआ ‘पूजा के समईया’, पति-पत्नी की नोकझोंक ने जीता फैंस का दिल

Puja Ke Samaiya Bhojpuri Song: अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया देवी गीत ‘पूजा के समईया’ रिलीज हो गया है. नवरात्रि से पहले आए इस गाने में पति-पत्नी की नोकझोंक दिखाई गई है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Puja Ke Samaiya Bhojpuri Song: शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है और उससे पहले भोजपुरी स्टार्स अपने-अपने देवी गीत लेकर आ रहे हैं. इसी कड़ी में लोकप्रिय सिंगर अंकुश राजा का नया देवी गीत ‘पूजा के समईया’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को फैंस यूट्यूब पर खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपने इस गाने के बारे में नहीं सुना है तो आइए पहले डिटेल्स जान लेते हैं.

यहां देखें गाने के वीडियो-

View this post on Instagram

A post shared by Ankush Raja (@ankush_raja_official)

‘पूजा के समईया’ गीत की खासियत

गाने की कहानी बेहद दिलचस्प है. इसमें एक पति अपनी नाराज पत्नी को मनाता नजर आता है, क्योंकि पूजा का सामान लाने में देरी हो जाती है. देवी मां की आराधना के बीच पति-पत्नी की नोकझोंक दर्शकों को खूब रिलेटेबल लग रही है.

गाने की टीम और कास्ट

यह गीत अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है. म्यूजिक विक्की ने तैयार किया है जबकि इसके बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं. वीडियो में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन गोल्डी जयसवाल ने किया है और कोरियोग्राफी सन्नी सोनकर की है.

‘पूजा के समईया’ को अंकुश राजा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इंस्टाग्राम पर इसका छोटा वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “रिलीज हुआ ‘पूजा के समईया’, एक बार जरूर देखें और प्यार व आशीर्वाद बनाए रखें. जय माता दी.”

अंकुश राजा का पिछला रिलीज गीत

कुछ दिन पहले ही अंकुश राजा का एक और देवी गीत ‘माई के सवरीया’ रिलीज हुआ था, जिसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके अलावा, उनका नया गाना ‘मेरी मां की जगह’ 16 सितंबर को रिलीज होने वाला है.

नवरात्रि से पहले लगातार देवी गीतों की झड़ी लगाकर अंकुश राजा अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले फिर गूंजा ‘चुनरिया लेले अईहा’, खेसारी लाल यादव की आवाज में फैंस मंत्रमुग्ध

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel