Akshara Singh Teej Special Song: भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह हर त्योहार पर अपने फैंस के लिए खास गाने लेकर आती हैं. इस बार भी उन्होंने हरितालिका तीज के मौके पर नया सॉन्ग रिलीज किया है. ‘तीज के व्रत ह पावन’ 21 अगस्त को अक्षरा सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. ऐसे में अगर आपने इस गाने को अबतक नहीं सुना तो आइए बताते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.
सुहागिन बनी अक्षरा सिंह ने गाया गीत
‘तीज के व्रत ह पावन’ गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, “तीज का बहुत सुंदर गीत आ गया है अक्षरा सिंह ऑफिसियल पर देखिए और प्यार दीजिए बने रहिए और बहुत जल्द अच्छे अच्छे गाने आने वाले हैं.”
इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है और उन पर ही फिल्माया गया है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू जी ने तैयार किया है. वीडियो को शिषिर पांडे ने डायरेक्ट किया है और इसे अक्षरा सिंह ने प्रोड्यूस किया है. वीडियो में अक्षरा सिंह सुहागिन के गेटअप में नजर आ रही हैं और तीज का व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती दिख रही हैं. उनके साथ कई महिलाएं भी पूजा में शामिल हुई हैं.
अक्षरा सिंह के पिछले गाने ने भी मचाया धमाल
इससे पहले अक्षरा सिंह का गाना ‘मिस्टेक हो गया’ 17 अगस्त को रिलीज हुआ था, जिसे भी फैंस ने खूब पसंद किया था. इसे भी अक्षरा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. वहीं, गाने की गायिका और प्रोड्यूसर अक्षरा सिंह है और म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है.

